भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव कल, तैयारी में जुटे लोग

कामेश्वर सिंह संस्कृत विश्वविद्यालय व मिथिला पंचांग के अनुसार भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव 26 अगस्त को मनाया जाएगा. श्रीकृष्ण जन्मोत्सव व उनकी पूजा-अर्चना के लिए शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में आकर्षक पंडालों का निर्माण किया जाएगा.

By Prabhat Khabar News Desk | August 24, 2024 10:21 PM

मधुबनी. कामेश्वर सिंह संस्कृत विश्वविद्यालय व मिथिला पंचांग के अनुसार भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव 26 अगस्त को मनाया जाएगा. श्रीकृष्ण जन्मोत्सव व उनकी पूजा-अर्चना के लिए शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में आकर्षक पंडालों का निर्माण किया जाएगा. इन्हीं आकर्षक पंडालों में भगवान श्रीकृष्ण सहित अन्य देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना कर लोग पुण्य के भागी बनेंगे. श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के लिए जगह-जगह प्रतिमाओं का निर्माण अंतिम चरण में पहुंच गया है. मूर्तिकार भगवान श्रीकृष्ण सहित अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में दिन-रात एक किये हुए हैं. वहीं पूजा-पंडालों में कृत्रिम प्रकाश की व्यवस्था कर उसे आकर्षक तरीके से सजाया जा रहा है. श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर उनकी पूजा-अर्चना करने के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा. जिसके लिए अभी से ही तैयारी शुरू कर दी गयी है. कई जगह सामाजिक व धार्मिक नाटकों के मंचन की सूचना है. नाटकों के सफल मंचन के लिए कलाकार रिहर्सल करने में व्यस्त दिख रहे हैं. श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को लेकर लोगों का उत्साह चरम पर पहुंचते दिख रहा है. श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का शुभ मुहूर्त पं. कांतिधर झा के अनुसार भगवान श्रीकृष्ण का जन्म भाद्रपद माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को हुआ था. इस वर्ष अष्टमी तिथि 26 अगस्त के दिन सुबह के 03 बजकर 39 मिनट पर शुरू होगी और 27 अगस्त की रात 02 बजकर 19 मिनट पर खत्म होगी. इस हिसाब से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व 26 अगस्त को मनाया जाएगा. उन्होंने कहा है कि श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पूजा का शुभ मुहूर्त 26 अगस्त की दोपहर 12 बजे से 27 अगस्त के 12 बजकर 27 मिनट तक रहेगा. इस अवधि में भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना शुभ फलदायी होगा. सुरक्षा के रहेंगे कड़़े प्रबंध भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये जाएंगे. डीएम अरविंद कुमार व एसपी सुशील कुमार द्वारा जारी किये गये संयुक्तादेश के अनुसार श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को लेकर जगह-जगह स्टैटिक मजिस्ट्रेट व पुलिस बल को तैनात किया जाएगा. जो हर आने-जाने वाले व आसामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखेंगे. पर्व के दौरान अशांति फैलाने वाले व असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version