Madhubani News. मिथिला भवन में आग से 5 लाख का नुकसान
नगर थाना क्षेत्र के काली मंदिर गंगासागर तालाब के किनारे स्थित मिथिला भवन में छठ पर्व के दिन बीते शुक्रवार की सुबह असामाजिक तत्वों द्वारा पटाखा चलाने से आग लगने के कारण लगभग 5 लाख रुपये का सामान जलकर नष्ट हो गया.
Madhubani News. मधुबनी. नगर थाना क्षेत्र के काली मंदिर गंगासागर तालाब के किनारे स्थित मिथिला भवन में छठ पर्व के दिन बीते शुक्रवार की सुबह असामाजिक तत्वों द्वारा पटाखा चलाने से आग लगने के कारण लगभग 5 लाख रुपये का सामान जलकर नष्ट हो गया. बीते शनिवार को भारतीय जन नाट्य संघ(इप्टा) के सचिव रंजीत कुमार ने कहा है कि इप्टा का कार्यालय पिछले 28 वर्षों से मिथिला भवन में स्थित है. बीते शुक्रवार की सुबह असामाजिक तत्वों द्वारा मिथिला भवन में इप्टा कार्यालय का ताला तोड़कर आतिशबाजी की. जिसके कारण कार्यालय में रखें इप्टा के सारे सामान जलकर नष्ट हो गये. इप्टा के सचिव ने कहा है कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि कार्यालय में रखे बक्से का ताला तोड़कर जानबूझकर उसमें आग लगाई गई. जिसके कारण इप्टा के लगभग 5 लाख रुपए के सामानों की क्षति हुई है. जले हुए सामानों में साड़ी 28 पीस, धोती 50 पीस, गमछा 50 पीस, कुर्ता 40 सेट, आर्टिफिशियल ज्वेलरी 15 सेट, 3 सेट मेकअप का सामान, नल, ड्रम एवं हारमोनियम एक-एक पीस, खंजरी 6 पीस, स्टॉल 5, दुपट्टा 30 पीस, पर्दा 8 पीस, वुडन प्लेटफार्म 4 पीस, लगभग तीन दर्जन नाट्य स्क्रिप्ट, दर्जनों मोमेंटो सहित ऑफिस के कागजात जलकर राख हो गये. इप्टा के सचिव ने कहा है कि इस संबंध में नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है