शॉर्ट-सर्किट से साइबर कैफे में लगी आग से हजारों का नुकसान

रहिका प्रखंड कार्यालय के सामने स्थित एक साइबर कैफे में गुरुवार की अहले सुबह शॉर्ट-सर्किट से आग लग जाने से हजारों रुपये मूल्य का सामन जलकर नष्ट हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 6, 2024 9:48 PM

मधुबनी/ रहिका. रहिका प्रखंड कार्यालय के सामने स्थित एक साइबर कैफे में गुरुवार की अहले सुबह शॉर्ट-सर्किट से आग लग जाने से हजारों रुपये मूल्य का सामन जलकर नष्ट हो गया. साइबर कैफे में अहले सुबह आग लगने से कुछ देर के लिए अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी. आग लगने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग तत्काल वहां पहुंचकर आग बुझाने के काम में जुट गये. वहीं अगलगी की घटना की सूचना तत्काल थाना को देकर अग्निशमन वाहन भेजने का भी अनुरोध किया गया. जब तक अग्निशमन वाहन घटनास्थल पर पहुंची तब तक स्थानीय लोग काफी मशक्कत के बाद आग को काबू में कर लिया था. लेकिन तब तक साइबर कैफे में रखे सभी सामान जलकर नष्ट हो चुका था. आग लगने की सूचना साइबर कैफे के मालिक जावेद अख्तर को भी दी गयी. साइबर कैफे में अगलगी की सूचना मिलते ही जावेद अख्तर रहिका इंसाफ चौक के निकट स्थित अपने घर से दौड़कर घटना स्थल पर पहुंचा. वहां की स्थिति देख उनके होश उड़ गये. उन्होंने बताया कि हर दिन की तरह बीते बुधवार की रात साइबर कैफे बंद कर अपने घर चले गये. सुबह में पता चला कि साइबर कैफे में आग लग गयी है. उन्होंने कहा है कि आग कैसे लगी इसका पता अभी तक नहीं चल पाया है. अगलगी की इस घटना ने उन्हें कंगाल कर दिया है. कारण उसमें रखे इंवर्टर, स्टेपलाइजर सहित सभी कीमती सामान व कागजात जलकर नष्ट हो गया है. स्थानीय लोगों ने सीओ से अग्निपीड़ित को पर्याप्त मुआवजा देने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version