रसीदपुर में आवासीय घर में आग से लाखों का नुकसान
आवासीय घर का दो कमरे में रखा दो लाख नगद सहित लाखों की संपति जलकर राख हो गयी.
खजौली . प्रखंड के रसीदपुर गांव निवासी मो. हासीम के घर भीषण आग लग गई. जिसमें आवासीय घर का दो कमरे में रखा दो लाख नगद सहित लाखों की संपति जलकर राख हो गयी. गृहस्वामी ने खजौली अंचल अधिकारी को आवेदन देकर मुआवजे की मांग की है. घटना मंगलवार दोपहर की है. गृहस्वामी गेहूं कटवाने को लेकर खेत गये थे. अचानक घर में आग लगने की सूचना मिली. जब पहुंचे तो घर धू-धू कर जल रहा था. अग्शिमन वाहन को फोन किया गया. लेकिन फोन नहीं लगा. ग्रामीणों के सहयोग से मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. पीड़ित परिवार ने आवेदन में लिखा है कि वे घर ढलाई के लिए दो लाख रूपया नगद रखे थे. बेटा की शादी में दिये आभूषण, कपड़ा, लकड़ी का फर्नीचर, आलमारी, अनाज सहित लाखों की संपत्ति खाक हो गया. सीओ मुकेश कुमार ने कहा कि आगलगी कांड की सूचना मिली है. पीड़ित परिवार को आपदा विभाग से मुआवजा दी जाएगी.