दो दिन में ठीक होगी लो वोल्टेज की समस्या
29 दिसंबर से अगले आदेश तक प्रखंड स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया.
खजौली . प्रखंड क्षेत्र के सुक्की पंचायत में सुक्की घाट टोल स्थित 12 जनवरी को मुख्यमंत्री के प्रस्तावित यात्रा को लेकर सुक्की पंचायत भवन परिसर में सदर अनुमंडल पदाधिकारी अश्विनी कुमार के आदेशानुसार 29 दिसंबर से अगले आदेश तक प्रखंड स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया. बीडीओ लवली कुमारी ने पत्र निर्गत कर पंचायत भवन पर पत्र को चिपकाया गया. इस दौरान बीडीओ ने बताया कि सुक्की गांव विद्युत विभाग के कनीय अभियंता प्रियरंजन झा द्वारा बिजली मिस्त्री एवं मजदूर के द्वारा सुक्की साइफन पुल तक पोल गाड़कर साइफन पुल पर लगे लाइट में अविलंब विद्युत बहाल करने की बात बताया गया. सुक्की पंचायत के वार्ड – 6, 7 में जर्जर पोल, तार एवं 6 वार्ड में लो वोल्टेज जैसी समस्या को दो दिन के अंदर में ठीक करने की बात बताया. उन्होंने कहा कि जिन लोगों को अभी तक आधार नहीं बना है उन लोगों को शिविर में पहुंच कर सरकार द्वारा निर्धारित राशि देकर आधार कार्ड बनाने का अपील की. प्रखंड आपूर्ति विभाग के काउंटर पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी प्रणव प्रकाश द्वारा वंचित राशन कार्डधारी से आवेदन प्राप्त किया. दर्जनों राशन कार्डधारी को राशन कार्ड में आधार सेंडिंग किया गया. स्टॉल पर सीएचओ जितिन सोमरा एवं एएनएम खुशबू कुमारी द्वारा मरीज को इलाज कर मुफ्त में दवा दी गई. वही आवास योजना के तहत सुक्की पंचायत से कुल 36 आवेदन प्राप्त हुआ. दिव्यांग काउंटर पर प्रखंड दिव्यांग अध्यक्ष संजय कुमार भंडारी के नेतृत्व में दिव्यांग लोगों को यूडी आईडी बनाने की पहल जारी किया. लाभुकों किसी भी योजना से बचित है वैसे लोग शिविर में पहुंच कर अपना आवेदन देकर लाभ ले. मौके पर पंचायत के मुखिया अशोक कुमार सिंह, रामबाबू सिंह, सरोज कुमार सिंह, संतोष शर्मा मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है