जमीन की ऑफलाइन एलपीसी जारी करने की तिथि 31 दिसंबर तक बढ़ी

ऑफलाइन भूमि दखल कब्जा प्रमाण पत्र (एलपीसी) निर्गत करने की समय सीमा को बढ़ाने के संबंध में सहायक निदेशक भू अर्जन सह संयुक्त सचिव आजीव वत्सराज ने डीएम को पत्र भेजा है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 20, 2024 10:42 PM

मधुबनी. भू-अर्जन के मामलों में अंचल स्तर से ऑफलाइन भूमि दखल कब्जा प्रमाण पत्र (एलपीसी) निर्गत करने की समय सीमा को बढ़ाने के संबंध में सहायक निदेशक भू अर्जन सह संयुक्त सचिव आजीव वत्सराज ने डीएम को पत्र भेजा है. सहायक निदेशक सह संयुक्त सचिव ने अपने पत्र में निर्देश दिया है कि अंचल स्तर से ऑनलाइन भूमि दखल कब्जा प्रमाण पत्र एलपीसी निर्गत करने की कार्रवाई चल रही है. जिले में जमाबंदियों को डिजिटलाइज्ड कर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के विभागीय पोर्टल पर सभी भूधारी एवं आम नागरिकों के लिए सार्वजनिक कर प्रकाशित किया जा रहा है. अंचल स्तर से अब केवल ऑनलाइन माध्यम से ही भूमि दखल कब्जा प्रमाण पत्र निर्गत करने की कार्रवाई की जा रही है. विशेष परिस्थिति में जैसे भू-अर्जन के मामलों में ऑफलाइन भूमि दखल कब्जा प्रमाण पत्र निर्गत करने की समय सीमा 31 दिसंबर 2023 को समाप्त हो गई है. पर विभाग द्वारा विचार के बाद विशेष परिस्थिति व भू-अर्जन के मामले में भूमि दखल कब्जा प्रमाण पत्र ऑफलाइन निर्गत करने की कार्रवाई 31 दिसंबर 2024 तक जारी रहेगी. इसके आलोक में विशेष परिस्थिति व भू-अर्जन के मामले में भूमि दखल कब्जा प्रमाण पत्र निर्गत करने के लिए अंचल अधिकारियों को डीएम के स्तर से निर्देशित एवं सूचित करने को कहा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version