उप मुखिया को मुखिया का प्रभार के लिए लखनौर बीडीओ को मोबाइल पर मिली धमकी
लखनौर प्रखंड के बीडीओ विमल कुमार को उप मुखिया को मुखिया का प्रभार दिलाने के लिए मोबाइल पर धमकी मिली है.
झंझारपुर. लखनौर प्रखंड के बीडीओ विमल कुमार को उप मुखिया को मुखिया का प्रभार दिलाने के लिए मोबाइल पर धमकी मिली है. बीडीओ ने लखनौर थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है. उन्हें यह धमकी 30 जून को सुबह के 9:00 बजे मिली थी. मामला लखनौर प्रखंड के कछुआ पंचायत पंचायत से जुड़ा है. बीडीओ ने लखनौर थानाध्यक्ष को दिए गए अपने पत्र में कहा है कि उन्हें मोबाइल पर धमकी देने वाला आदमी आर शर्मा नाम का व्यक्ति है. जिसके द्वारा 30 जून सुबह 9:00 बजे के करीब कछुआ पंचायत में मुखिया का प्रभार उप मुखिया को देने का दबाव बनाया. उप मुखिया को मुखिया का प्रभार नहीं दिये जाने की स्थिति में उन्हें एसटीएससी एक्ट व अन्य मुकदमों में फंसा देने की बात कही गई. क्या है मामला कछुआ पंचायत में कुछ माह पूर्व हीरालाल कामति उपमुखिया चुने गये. उप मुखिया ने अपने पैड पर बीडीओ को लिखित दिया है कि पंचायत के मुखिया राम कुमार राउत बीते कुछ माह से बीमार चल रहे हैं. वे खुद काम करने की स्थिति में कथित रुप से नहीं है. उनका पुत्र अजय कुमार राउत एवं पंचायत सचिव पंचायत को चला रहा है. ऐसी स्थिति में उन्हें मुखिया का प्रभार दिया जाए. बीडीओ ने इस संबंध में पंचायत सचिव से प्रतिवेदन की मांग की है. इस बीच आर शर्मा नामक व्यक्ति ने फोन कर बीडीओ को उपमुखिया को मुखिया का प्रभार देने के लिए फोन किया और धमकी दी. थानाध्यक्ष रेणु कुमारी से मोबाइल पर वार्ता विफल रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है