नियोजन कैंप आज, मशीन ऑपरेटर की होगी बहाली

श्रम संसाधन विभाग के तत्वाधान में जिला नियोजनालय द्वारा जिला परिषद कार्यालय परिसर में 8 अगस्त गुरुवार को नियोजन कैंप आयोजित होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | August 7, 2024 9:17 PM

मधुबनी. श्रम संसाधन विभाग के तत्वाधान में जिला नियोजनालय द्वारा जिला परिषद कार्यालय परिसर में 8 अगस्त गुरुवार को नियोजन कैंप आयोजित होगा. नियोजन कैंप में प्रेरणा ग्रुप द्वारा एक सौ सीएनसी मशीन ऑपरेटर के खाली पद पर साक्षात्कार के जरिये बहाली की जाएगी. अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता दसवी, बारहवीं पास एवं आईटीआई पास होना जरूरी है. बहाली सिर्फ पुरुष अभ्यर्थियों की होगी. उम्र 18-30 वर्ष निर्धारित किया गया है. अभ्यर्थियों की नियुक्ति अहमदाबाद गुजरात के लिए किया जाएगा. चयनित अभ्यर्थियों को प्रतिमाह 18 हजार 814 रुपये से लेकर 22 हजार रुपये तक मिलेंगे. यह जानकारी जिला नियोजन पदाधिकारी मृणाल कुमार चौधरी ने दी है. उन्होंने कहा है कि नियोजन कैंप में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों का एनसीएस पोर्टल पर निबंधन जरूरी है. साथ ही सभी शैक्षणिक प्रमाणपत्रों की छायाप्रति के साथ बायोडाटा एवं फोटो लाना जरूरी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version