Madhubani News : मिथिला की संस्कृति व सभ्यता में मधुबनी की रही है वशिष्ठ पहचान

जिला प्रशासन और कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार की ओर से मधुबनी जिले का स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन वाटसन हाई स्कूल मैदान में किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 1, 2024 10:54 PM

मधुबनी. जिला प्रशासन और कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार की ओर से मधुबनी जिले का स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन वाटसन हाई स्कूल मैदान में किया गया. जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा, पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार, डीडीसी दीपेश कुमार, एसडीएम अश्वनी कुमार, एडीएम, नगर आयुक्त, विधायक विनोद नारायण झा, रामप्रीत पासवान, सुधांशु शेखर, एमएलसी घनश्याम ठाकुर, नगर निगम के डिप्टी मेयर अमानुल्ला खान, जिप अध्यक्ष विंदु गुलाब यादव सहित कई अधिकारियों ने कार्यक्रम का दीप जलाकर विधिवत उद्घाटन किया. जिलाधिकारी ने जिला वासियों को जिला स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वाटसन हाई स्कूल मैदान में कार्यक्रम रखा गया. मधुबनी आज अपने 52 साल पूरा करने के बाद 53 वें वर्ष में प्रवेश कर गया है. डीएम ने कहा कि वास्तव में बिहार के गौरवमयी इतिहास में मिथिला की संस्कृति और सभ्यता में मधुबनी की विशिष्ट व पौराणिक पहचान रही है. मधुबनी के कई ऐतिहासिक स्थल अतुल्य भारत के जीवंत प्रमाण हैं. एक-एक प्रखंड कालखंड का साक्षी रहा हैं. महाकाव्य काल से लेकर गुप्त शासनकाल तक का इतिहास गवाह है. इन पर बेशक समय की मोटी परत चढ़ गई है, लेकिन ऐतिहासिकता कण-कण में कायम है. वहीं वक्ताओं ने कहा कि जिला के स्थापना दिवस को लेकर जिले में उत्साह का वातावरण है. स्थापना के 52 वर्ष के दौरान जिले की आबादी लगभग ढाई गुणा बढ़ गई है. विभिन्न विभागों द्वारा और जो भी जिला में कार्य किए गए हैं चाहे नवाचार में जिले में जितने भी सरकारी योजनाओं का लाभ मिला है. उसके लिए प्रदर्शनी भी लगाई गई है. जिसमें यहां की जनता भी आ सकती है, देख सकती है. सरकारी योजनाओं से कैसे जिले में विकास हो रहा है. उसका लाभ कैसे मिलेगा और यहां पर जितने भी उद्यम है या अन्य जीविका की विधियां है. जो भी यहां पर कार्य किया है उसके प्रदर्शनी लगाई गई है. मौके पर कई दर्जनों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version