मधुबनी में बारिश, भूजल स्तर रहेगा बना रहेगा स्थिर
मधुबनी में बारिश होने से भूजल स्तर स्थिर रहेगा.
मधुबनी. मौसम के बदले मिजाज की असर से बीते गुरुवार की रात हुई बारिश के कारण भूजल स्तर में तो वृद्धि नहीं होगी. लेकिन बारिश होने के कारण भूजल का स्तर स्थिर रहेगा. पीएचईडी विभाग के कार्यपालक अभियंता विकास कुमार सिंह ने कहा है कि जिस तरह पिछले कुछ दिनों कड़ाके की गर्मी के साथ तेज धूप निकल रही थी उससे अप्रैल महीने में ही पेयजल की समस्या गंभीर हो जाती. लेकिन बारिश होने के कारण भूजल का स्तर नीचे नहीं जाएगा. श्री सिंह ने कहा कि अगर समय-समय पर बारिश होगी तो भूजल स्तर रिचार्ज होता रहेगा. उन्होंने कहा कि शहर में भूजल स्तर पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. जिसका मूल कारण है कि शहर में कही भी जल संचय का व्यवस्था नहीं है. शहर में जल संचय की व्यवस्था नहीं होने व समरसेवल की संख्या में लगातार वृद्धि होने के कारण भूजल स्तर तेजी से नीचे चला जाता है. अगर समरसेवल लगाने पर रोक नहीं लगी तो आने वाले कुछ वर्षों में शहर में पानी की समस्या और अधिक गंभीर हो जाएगी.