सहरसा में हत्या का आरोपी पंडौल में पुलिस के हत्थे चढ़ गया. जिसके बाद गिरफ्तार आरोपित को पकड़ कर सहरसा पुलिस को सौंप दिया गया. उक्त जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने बताया कि एएसआई अबुल कलाम एजाज व मुन्ना मांझी रात में गश्त पर थे. इस दौरान पंडौल बाज़ार में 16 से 18 वर्ष के तीन युवक घूमते मिले. पुलिस को देखते ही सभी दवा दुकान में घुस गए. जहां से पुलिस शक के आधार पर पूछताछ के लिए उन्हें थाना लाया.
तीनों ने अपना नाम पता सहरसा निवासी के रूप मे बताया. पंडौल पुलिस ने सहरसा पुलिस से संपर्क कर नाम पता सत्यापन किया. सहरसा पुलिस के अनुसार तीनों में से एक युवक हत्या का फरार आरोपी था, जिसे गिरफ्तार करना पुलिस के लिए चुनौती बना था. युवक कि गिरफ्तारी की खबर के बाद सहरसा सदर के एसएचओ सुनील कुमार भगत दल बल के साथ पंडौल थाना पहुंचे.
तीनों गिरफ्तार युवक ध्रुव कुमार तिवारी, किशन कुमार व शेखर रंजन को सहरसा पुलिस अपने साथ ले गई. सहरसा सदर के एसएचओ सुनील कुमार भगत के अनुसार ध्रुव कुमार तिवारी वांछित आरोपी है. जिसकी गिरफ्तारी सहरसा पुलिस के लिए बेहद आवश्यक था.
Posted By: Thakur Shaktilochan