आत्म निर्भर बनने को युवतियों को दिया जा रहा मधुबनी पेंटिंग का प्रशिक्षण

कृषि विज्ञान केंद्र के सभागार में ग्रामीण युवतियों को रोजगारोन्मुख बनाने व उनके आर्थिक विकास के लिए 15 दिवसीयमधुबनी पेंटिंग का प्रशिक्षण शुभारंभ रविवार को किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 14, 2024 9:55 PM

बेनीपट्टी. प्रखंड के चानपुरा बसैठ स्थित एसके चौधरी शिक्षा न्यास द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केंद्र के सभागार में ग्रामीण युवतियों को रोजगारोन्मुख बनाने व उनके आर्थिक विकास के लिए 15 दिवसीय नि:शुल्क मधुबनी पेंटिंग का प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ रविवार को किया गया. कार्यक्रम का वरीय वैज्ञानिक मंगलानंद झा, राजकीय सम्मान से सम्मानित प्रशिक्षक विनीता झा, निशा कुमारी झा व वैज्ञानिक प्रमोद कुमार झा ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर उद्घाटन किया. इस दौरान वरीय वैज्ञानिक मंगलानंद झा ने कहा कि इस कार्यक्रम में दो बैच में 50 प्रशिक्षु भाग ले रही है. इस कार्यक्रम का आयोजन संस्थान के अध्यक्ष डॉ. संत कुमार चौधरी की प्रेरणा से इस कला को विशेष तौर पर जिले के पश्चमी इलाके में विस्तृत रूप देने के उद्देश्य से किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मधुबनी पेंटिंग गांव-गांव में प्रचलित रही है. लेकिन इस प्रशिक्षण के माध्यम से कुशल प्रशिक्षकों द्वारा समय व बाजार की मांग के अनुरूप प्राचीन विधा से जोड़ते हुए प्रशिक्षणार्थियों को पेंटिंग सिखाई जायेगी. यह पेंटिंग कागज और कपड़ा दोनों पर सिखाई जायेगी. उन्होंने कहा कि मधुबनी पेंटिंग में चार शैली समावेश होती है और प्रशिक्षार्थियों को चारों शैली का प्रशिक्षण देकर दक्ष बनाया जायेगा. ताकि उनकी पेंटिंग देश-विदेश में पहुंच सके और वे इसे रोजगार के जरिये आत्म निर्भर भी बन सकें. वहीं वैज्ञानिक प्रमोद कुमार झा ने कहा कि प्रशिक्षण में भाग ले रहीं सभी प्रशिक्षणार्थियों को पेपर, पेंसिल, ब्रश, कलर व कलर प्लेट आदि सामग्री नि:शुल्क उपलब्ध कराया गया है. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा और इच्छुक युवतियां पंजीयन संस्थान पर आकर करा सकती है. मौके पर वैज्ञानिक राकेश सिंह यादव, इश्वर चंद्र झा, वेदमती भवनाथ चौधरी कॉलेज ऑफ एजुकेशन के प्राध्यापक डॉ. देवेंद्र कुशवाहा, चंदेश्वर साह व परमानंद सहित कई लोग भी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version