मधुबनी में पुलिस को चुनौती: डकैतों ने सामने सामान भी लूटा फिर पुलिस पर की फायरिंग
मधुबनी के लौकहा थाना क्षेत्र में हथियारों से लैश डेढ़ दर्जन डकैतों ने कपड़ा कारोबारी के घर भीणण डाका डाला. दहशत फैलाने के लिए डकैतों ने जमकर फायरिंग की और बम भी फोड़े.
मधुबनी. जिले के लौकहा थाना क्षेत्र के प्लस टू उच्च विधालय के पास हथियारों से लैश डेढ़ दर्जन डकैतों ने कपड़ा कारोबारी के घर भीणण डाका डाला. ये घटना एसएसबी कैंप के डेढ़ से दो सौ गज की दूरी पर हुई. घटना में डकैतों ने कपड़ा कारोबारी के घर से 1. 40 लाख से अधिक के जेवरात की लूट की. दहशत फैलाने के लिए डकैतों ने जमकर फायरिंग की और बम भी फोड़े. हालंकि पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की, लेकिन अपराधी लूटपाट करने के बाद आराम से भाग निकले.
गैस कटर से लोहे का गेट काटा
मामला जिले के लौकहा थाना क्षेत्र का है. पीड़ित ने गोपने चंद्रसेन ने बताया कि वे अपनी पत्नी आशा सेन और बच्ची प्रियंका कुमारी के साथ एक कमरे में सो रहे थे. बिजली चमकने की रोशनी जैसे दिखाई दिया. इसके बाद वे गेट खोलकर आंगन में आए. देखा कोई गैस कटर से मकान की पीछे का लोहे का गेट काट रहा है. उन्होंने आवाज दी,तो सामने चुप रहने की चेतावनी दी गई. सभी अपराधी मकान के पीछे दो बांस के सीड़ी लगाकर अंदर प्रवेश किया. फिर गैस कटर से घर का मुख्य प्रवेशाद्वार काट कर अंदर आए. डकैत दो लोहे का गेट काटकर प्रवेश किए. एक के बाद एक तीन कमरों को तोड़कर 1.40 लाख नकद चार तोला सोना और पांच चांदी का सिक्का लूट लिया.
डकैतों ने पुलिस पर की फायरिंग
पीड़ित ने बताया कि उन्होंने मोबाइल से पुलिस को सूचना दी. इसके साथ ही कुछ लोगों को भी इसकी सूचना दी. वे मकान से बाहर निकलने की कोशिश करने लगे. लेकिन दरवाजा पर पांच की संख्या में डकैतों ने लोगों को गोली मार देने की धमकी देते हुए कहा कि घर के अंदर ही रहो. डर से सभी घर में ही चले गए. वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. लौकहा थाना दलबल के साथ पहुंची. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो डकैतों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाब में पुलिस और कुछ ग्रामीण ने भी गोली चलाई.