मधुबनी.
जिला फुटबॉल संघ की ओर से मधुबनी सीनियर लीग प्रतियोगिता आरएफसी रामपट्टी के राजघाट मैदान में रविवार से शुरू हो गयी. यह मैच 25 जनवरी तक आयोजित किया जायेगा. मैच का उद्घाटन खेल पदाधिकारी नीतीश कुमार, अध्यक्ष प्रशांत कुमार, सचिव सुनील प्रसाद, प्रदेश भाजपा नेता सह स्वर्ण व्यवसायी अमरनाथ प्रसाद, डाॅ. नीरज परासर, राहुल जयसवाल ने किया. उद्घाटन मैच सिमरी एवं जयनगर के बीच खेला गया. जिसमें सिमरी की टीम एक गोल से विजयी रही. प्रतियोगिता के दौरान उपस्थित खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए खेल पदाधिकारी नीतीश कुमार ने कहा कि रामपट्टी सहित इस जिला में कई प्रतिभावान खिलाड़ी हुए हैं. जिनके खेल भावना आज भी प्रेरणादायी है. यह खुशी की बात है कि आज भी यहां के युवा खिलाड़ी उनकी याद में न सिर्फ खेल का आयोजन हर साल करते है, बल्कि आज भी खेल को खेल भावना से खेलते हैं. वहीं अमरनाथ प्रसाद ने कहा कि राजघाट मैदान ऐतिहासिक है. यहां पर कई ऐतिहासिक मैच हुए. जो यहां के खिलाड़ियों को हमेशा याद रहा. यहां के युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है. आवश्यकता है उन्हें सही अवसर देने का. आज हमारे जिला के कई प्रतिभावान खिलाड़ी देश स्तर तक पहुंच चुके हैं. सरकार भी अब खिलाड़ियों के प्रतिभा को आगे लाने के दिशा में हर पंचायत में एक खेल मैदान बना रही है. इससे खिलाड़ियों को आगे आने का अवसर मिलेगा.आठ टीम ले रही हिस्सा
जानकारी के अनुसार, सीनियर जिला फुटबॉल लीग प्रतियोगिता 2025 में आठ पंजीकृत फुटबॉल टीम हिस्सा ले रही है. प्रतिदिन दो लीग मैच अपराह्न 1 बजे से खेली जाएगी. इसमें मधुबनी यंग्स, टाटन क्लब जयनगर, एकलव्य झंझारपुर, आरएफसी रामपट्टी, यूएफसी उमगांव एवं आजाद क्लब भौआडा की टीम पंजीकृत है. यह प्रतियोगिता 19 जनवरी से 25 जनवरी एवं पुनः 30 जनवरी को खेला जाएगा. दोनों सेमीफाइनल मैच 31 जनवरी एवं फाइनल मैच 2 फरवरी को खेला जाएगा. मौके पर उमेश सिंह, मिथिलेश महतो, उमा मंडल, दारा सिंह आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है