मधुबनी. 13 से 21 जुलाई तक मुंगेर में आयोजित 63 वीं राज्य स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता में मधुबनी जिले की टीम ने पश्चिम चंपारण बेतिया को 4-0 से हराकर विजेता बनने के साथ ही राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया. विजेता टीम बेंगलुरु में 30 जुलाई से आयोजित राष्ट्रीय स्तर की सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेगी. इससे पहले खेले गए लीग मैच में मधुबनी ने कैमूर को 1-0, मुंगेर के साथ ड्रॉ, पटना को 10-0, वैशाली को 9-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था. सेमीफाइनल में मधुबनी ने भागलपुर को 1-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया. यह जानकारी देते हुए जिला खेल पदाधिकारी नीतीश कुमार ने बताया कि एकलव्य कोच मो. दानिश अहमद के नेतृत्व में मधुबनी जिले की टीम सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट में 2019 में विजेता, 2022 में विजेता, 2023 में उपविजेता बनने का गौरव प्राप्त किया है. जिले की टीम को बधाई देने वालों में खेल शिक्षक सुनील कुमार ठाकुर, अभिषेक कुमार, राकेश रोशन, हरेराम सिंह, देवेंद्र कुमार, मनीष कुमार सिंह, कपिलदेव राम, आरती कुमारी, चंद्रवीर नारायण सहित कई लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है