Madhubani News: उग्रवादियों के हमले में बिहार का लाल शहीद, नम आंखों से दी शहीद CRPF जवान को अंतिम विदाई

Madhubni News : मणिपुर में पिछले दिनों उग्रवादियों ने सीआरपीएफ की टीम पर हमला बोल दिया था. इस हमले में मधुबनी के रहने वाले अजय झा शहीद हो गए थे. शहीद का पार्थिव शरीर गांव पहुंचने के बाद पूरे सम्मान के साथ उनकी अंत्येष्टि की गई.  बीते 14 जुलाई को मधुबनी के बांकी गांव निवासी सीआरपीएफ के जवान अजय कुमार झा मणिपुर में एक हमले में शहीद हो गए थे.

By Anshuman Parashar | July 16, 2024 4:18 PM
an image

Madhubni News : मणिपुर में पिछले दिनों उग्रवादियों ने सीआरपीएफ की टीम पर हमला बोल दिया था. इस हमले में मधुबनी के रहने वाले अजय झा शहीद हो गए थे. शहीद का पार्थिव शरीर गांव पहुंचने के बाद पूरे सम्मान के साथ उनकी अंत्येष्टि की गई.  बीते 14 जुलाई को मधुबनी के बांकी गांव निवासी सीआरपीएफ के जवान अजय कुमार झा मणिपुर में एक हमले में शहीद हो गए थे.

मधुबनी में उनका अंतिम संस्कार किया गया

आज मधुबनी में उनका अंतिम संस्कार किया गया. पूरे सम्मान के साथ आज सुबह उनके पैतृक गांव मधेपुर थाना क्षेत्र के बांकी में शहीद को अंतिम सलामी दी गई. सीआरपीएफ के आलाधिकारियों, जवानों एवं प्रशासन के अधिकारियों द्वारा पुलिस ऑनर सहित सभी सैनिक द्वारा सम्मान दिया गया.

शहीद CRPF जवान डिब्रूगढ़ में कार्यरत थे

शहीद की पत्नी अन्नू देवी अपने बच्चों के साथ CRPF कैंप झपहां से घर पहुंची थीं. आधी रात शाहिद जवान का पार्थिक शरीर घर पहुंचा था. मंगलवार सुबह सात बजे CRPF के वरीय अधिकारियों, बिहार सरकार में मंत्री शीला मंडल, सांसद रामप्रीत मंडल, जिले के डीएम एवं एसपी की उपस्थिति में सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. अजय कुमार झा असम के ढ़िब्रूगढ़ में 20 बीएन CRPF में कार्यरत थे. जहां से पांच दिन पहले ही उनके टीम को मणिपुर के जिरीबाम भेजा गया था। जहां जिरीबाम थाने से आठ किलोमीटर दूर मोंगबुंग में हथियार बंद संदिग्ध उग्रवादियों ने उनके टीम पर पहाड़ पर से हमला कर दिया. जिसके बाद उग्रवादी जंगल में फरार हो गए। सिर में गोली लगने से अजय कुमार झा शहीद हो गए और अन्य दो ऑफिसर जख्मी हो गए थे. 

गॉड ऑफ़ ओनर के साथ दी गयी शहीद को श्रद्धांजलि

  शहीद के परिवारिजनों का रो रो कर हुआ बुरा हाल. शहीद जवान का पार्थिव शरीर राजकीय सम्मान के साथ लाया गया उनके घर, शहीद अजय झा के अंतिम दर्शन करने के लिए उनके गांव के अलावा आस पास के गांवो से उमड़ी भयंकर भीड़. गॉड ऑफ़ ओनर के साथ दी गयी शहीद को श्रद्धांजलि. CRPF के डीजी सहित बड़े अधिकारियों ने भी शहीद के घर पहुँच कर दी श्रद्धांजलि. मधुबनी जिला के मधेपुर प्रखंड के बाकी गांव के रहने वाले अजय कुमार झा 2004 सीआरपीएफ जवान के तौर पर अपनी भूमिका दे रहे थे. रविवार देर रात मणिपुर में जॉइंट ऑपरेशन के दौरान वीरगति को प्राप्त हो गए. सीआरपीएफ जवान अजय कुमार झा की पार्थिव शरीर को फ्लाइट के माध्यम से सोमवार देर शाम को मणिपुर से पटना लाया गया.

Bihar School Holiday : बिहार में 17 जुलाई को सभी स्कूलों में अवकाश घोषित,  मुहर्रम की छुट्टी की बदली तारीख़ : शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

2004 में उनका चयन सीआरपीएफ में हुआ था

अजय कुमार झा की प्रारंभिक शिक्षा गांव के सरकारी स्कूल में हुई. जवाहर उच्च विद्यालय मधेपुर से वर्ष 1995 में उन्होंने मैट्रिक की। फिर हर्षपति सिंह महाविद्यालय मधेपुर से अंतर स्नातक और स्नातक की. जिसके बाद वर्ष 2004 में उनका चयन CRPF में हुआ था. बता दें कि मैतयी और कूकी समुदाय के बीच जातीय हिंसा की आग मणिपुर में एक साल से जल रही है, जिसमें अबतक कई जवान शहीद हो चुके हैं.

Exit mobile version