13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बकरीद को लेकर 394 स्थानों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बलों की होगी प्रतिनियुक्ति

आगामी 17 जून को बकरीद पर्व के मौके पर जिले में विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए डीएम अरविंद कुमार वर्मा एवं एसपी सुशील कुमार ने संयुक्त आदेश निकालकर अधिकारियों को कई निर्देश दिये हैं.

मधुबनी. आगामी 17 जून को बकरीद पर्व के मौके पर जिले में विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए डीएम अरविंद कुमार वर्मा एवं एसपी सुशील कुमार ने संयुक्त आदेश निकालकर अधिकारियों को कई निर्देश दिये हैं. जिले में 394 स्थान पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल तैनात करने का निर्देश दिया है. संयुक्त आदेश में कहा गया है कि जिले में सांप्रदायिक स्थिति सामान्य है. पर पिछले दिनों में लोकसभा चुनाव संपन्न होने एवं देश की वर्तमान स्थिति के मद्देनजर क्षेत्र में उथल-पुथल की स्थिति बनी हुई है. जिसके कारण शांति व्यवस्था एवं सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखना आवश्यक है. इसके अलावे दोनों समुदायों के बीच घटित छोटी से छोटी घटना व विवादों पर ध्यान देने की आवश्यकता है. ताकि ससमय विवाद का निपटारा किया जा सके. डीएम ने कहा है कि त्योहारों के अवसर पर असामाजिक तत्व छोटी-मोटी बातों को लेकर अशांति फैलाने का प्रयास करते हैं. क्योंकि वह निजी स्वार्थ की पूर्ति के लिए अप्रत्यक्ष रूप से शांति भंग करने का प्रयास कर सकते हैं. साथ ही धार्मिक भावना के आड़ में कभी-कभी असामाजिक तत्वों द्वारा सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न कर दी जाती है. डीएम ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि ऐसे स्थान जहां मंदिर एवं मस्जिद आसपास स्थित है और वहां यदि नमाज स्थल पर विवाद हो तो उसे बकरीद से पहले ही दोनों समुदायों के साथ बैठक कर समाधान कर लेने का निर्देश दिया है.

अफवाह का खंडन व कार्रवाई

संयुक्त आदेश में कहा गया है कि त्योहार के मौके पर सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने के कारण तनाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. जिसके निराकरण के लिए विशेष तत्परता से कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने, कोई भी अफवाह फैलने पर तुरंत सभी संचार माध्यमों से खंडित करने एवं इलाके में दौरा कर खंडित करने को कहा गया है.

आ-सूचना संग्रह

विधि व्यवस्था की समस्या का समाधान बहुत कुछ आ-सूचना पर भी निर्भर करता है. इसके लिए आवश्यक है कि सही समय पर आ-सूचना एकत्रित करने के लिए उचित व्यवस्था किया जाए. इसके लिए प्रत्येक गांव व शहरी क्षेत्र में प्रशासन के कनीय कर्मचारी चौकीदार, दफादार, कर्मचारी, ग्राम सेवक, जन सेवक, प्रमुख, मुखिया सहित अन्य कर्मचारियों को इस संबंध में सक्रिय रहने व छोटी-छोटी बातों पर तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.

जिला नियंत्रण कक्ष की होगी स्थापना

बकरीद को लेकर जिले में विधि व्यवस्था पर सूक्ष्म निगरानी रखने के लिए 16 से 18 जून तक समाहरणालय में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की जाएगी. जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 06276- 224425 रहेगा. इसके अलावे सभी अनुमंडल में (सदर अनुमंडल को छोड़कर) अनुमंडल नियंत्रण कक्ष की स्थापना की जाएगी. जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय पदाधिकारी एडीएम शैलेश कुमार एवं वरीय पुलिस पदाधिकारी मुख्यालय डीएसपी रश्मि होंगी.

394 जगहों पर दंडाधिकारी व पुलिस बल की होगी प्रतिनियुक्ति

बकरीद के अवसर पर जिले में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए प्रमुख स्थानों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी. इनमें संवेदनशील इलाके, मस्जिद, ईदगाह एवं विभिन्न चौक-चौराहे सहित 394 स्थान पर दंडाधिकारी व पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी. साथ ही पुलिस गश्ती दल की भी व्यवस्था की गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें