हत्या मामले का मुख्य आरोपित धराया
लौकहा थाना क्षेत्र के चन्नीपुर गांव में धान रोपाई की मजदूरी मांगने गई महिला मजदूर की पीट पीट कर हत्या करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
खुटौना . लौकहा थाना क्षेत्र के चन्नीपुर गांव में धान रोपाई की मजदूरी मांगने गई महिला मजदूर की पीट पीट कर हत्या करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं देर रात शव को पोस्टमार्टम कर परिजन को सौंप दिया गया है. मृतका बबीता देवी की सास ठकनी देवी के लिखित आवेदन पर मामला दर्ज किया गया है. जिसमें रामबाबू यादव, उनकी पत्नी वीभा देवी तथा उनकी मां महेश्वरी देवी को नामजद किया गया है. मामला दर्ज होते ही थानाध्यक्ष शंकर शरण दास ने मुख्य आरोपी रामबाबू यादव को थाना क्षेत्र के अंधारबन से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बांकी बचे नामजद दो आरोपी फरार बताए गए हैं. पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर उनके परिवार वालों को सुपुर्द कर दिया है
क्या है मामला
चन्नीपुर निवासी रामबाबू यादव ने बगल के खिलही गांव की दस महिला मजदूरों से 1 बीघा जमीन में धान रोपाई के लिए 6000 रुपये में ठेका दिया था. महिला मजदूर से बात करने पर उनलोगों ने बताया कि वे लोग तकरीबन आठ बजे रात तक धान के बीचरा को खेत में रोपा. अधिक रात हो जाने के कारण तीन कट्ठा जमीन रोपने के लिए बांकी बच गया. रविवार सुवह वे सभी मजदूर मिलकर बांकी बचे खेत में रोपनी के लिए पहुंचे. वहां पहुंचने पर जमीन मालिक से 6000 रुपये का भुगतान करने पर ही बांकी बचे खेत में रोपनी करने की बात करने लगे. इस बीच रामबाबू यादव आधा पैसा भुगतान करना चाह रहा था. मजदूरों की मेट बबीता देवी और जमीन मालिक से तीखी बहस होने लगी. आपस में वे लोग उलझते चले गए और मारपीट होना शुरू हो गया. गुस्से में लाल रामबाबू यादव ने एक लकड़ी का टुकड़ा लेकर 27 वर्षीय बबीता देवी के सर पर ताबड़तोड़ प्रहार करना शुरू कर दिया. वे तबतक प्रहार करता रहा जबतक कि उनकी मौत न हो गई. सूचना पाते ही लौकहा तथा ललमनियां थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर बबीता देवी को लेकर खुटौना सीएचसी लाया. जहां पहुंचते ही डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतका के परिजन को रो-रो कर बुरा हाल हो गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है