देउरी हत्याकांड मामले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

समदा पंचायत के देउरी गांव में बीते 18 जून की देर शाम गोलीबारी में हुई हत्याकांड मामले में मुख्य आरोपी देउरी गांव निवासी बृज बिहारी झा उर्फ गिरधारी झा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

By Prabhat Khabar Print | June 28, 2024 10:41 PM

बेनीपट्टी. समदा पंचायत के देउरी गांव में बीते 18 जून की देर शाम गोलीबारी में हुई हत्याकांड मामले में मुख्य आरोपी देउरी गांव निवासी बृज बिहारी झा उर्फ गिरधारी झा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावे दो अन्य व्यक्ति की संलिप्तता भी सामने आई है. जिसकी गिरफ्तारी के लिये पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. घटना प्रेम संबंध में हुए विवाद के कारण हुई थी. यह बातें जयनगर एसडीपीओ सह बेनीपट्टी के प्रभारी एसडीपीओ विप्लव कुमार ने शुक्रवार को बेनीपट्टी थाना परिसर में प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने बताया कि प्रेम संबंध में हुए विवाद को लेकर ही आरोपी बृजबिहारी झा उर्फ गिरधारी झा ने गोलीबारी की थी. जिसमें पड़ोस के एक युवक मो. जहीर को गोली लगने से मौत हो गई थी. एक अन्य व्यक्ति जयकरण गिरी (लड़की के पिता) के हाथ में गोली लगने से वह जख्मी हो गया था. इस संबंध में मृतक की मां के आवेदन पर बेनीपट्टी थाना में प्राथमिकी दर्ज हुई थी. घटना के बाद पुलिस आरोपी बृज बिहारी उर्फ गिरधारी के संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही थी. बीते गुरुवार को गुप्त सूचना मिली कि आरोपी बेनीपट्टी थाना के सरिसब गांव स्थित महादेव मंदिर के पास खड़ा है. वहां से निकलने के लिये किसी का इंतजार कर रहा है. बेनीपट्टी के प्रभारी थानाध्यक्ष कंदन बास्की ने सूचित किया. फिर एक छापेमारी दल का गठन कर छापेमारी को निर्देशित किया गया. जिसके फलस्वरूप छापेमारी दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सरिसब स्थित महादेव मंदिर के पास पहुंचकर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त किये गये हथियार की बरामदगी हेतु प्रयास किया जा रहा है. एसडीपीओ ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी कई आपराधिक कांडों में भी संलिप्त रहा है. जिसमें देउरी हत्याकांड के अलावे बेनीपट्टी व साहरघाट थाना में अलग-अलग दो प्राथमिकी भी दर्ज है. फिलहाल देउरी मामले का अनुसंधान जारी है. छापेमारी टीम में सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर नीरज कुमार वर्मा, प्रभारी थानाध्यक्ष कुंदन बास्की, एएसआइ मुकेश कुमार व पीटीसी संतोष कुमार शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version