मधुबनी . रहिका थाना क्षेत्र एक गांव में पिछले 15 जुलाई को एक 18 वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म कर हत्या करने के मामले के मुख्य आरोपित को जिला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी रहिका थाना क्षेत्र के सप्ता पार्वती टोल का रहने वाला कमलेश यादव है. इस संबंध में एसडीपीओ सदर राजीव कुमार ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी है. एसडीपीओ ने कहा है कि गिरफ्तार आरोपी कमलेश यादव के साथ मृतका का मोबाइल भी बरामद किया गया है. जिसमें आरोपित अपने नाम का सिम कार्ड लगा कर उपयोग कर रहा था. एसडीपीओ सदर ने कहा कि इसके अलावे घटना में उपयोग में की गई बाइक, मोबाइल सहित घटना के समय पहने कपड़े भी बरामद किया गया है. एसडीपीओ सदर ने कहा है कि घटना को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने एक विशेष टीम का गठन किया था. विशेष टीम ने बड़ी तत्परता से घटना के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने सफलता पायी है.
मृतिका की मां ने दर्ज करायी थी प्राथमिकी
एसडीपीओ सदर ने कहा है कि मामले को लेकर 16 जुलाई को मृतका की मां ने अपनी पुत्री का अपहरण कर दुष्कर्म करने के बाद हत्या कर तालाब में फेंकने का आरोप लगाते हुए सप्ता के कमलेश यादव को नामजद किया था. प्राथमिकी के बाद से आरोपित फरार था. जिसे विशेष टीम को गिरफ्तारी करने में सफलता मिली है.
विशेष टीम के सदस्य
एसपी ने घटना के मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसडीपीओ सदर के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया था. गठित टीम में सदर एसडीपीओ के अलावे रहिका थानाध्यक्ष रवींद्र कुमार, परि. पुअनी रूपक कुमार, सअनि मो. मोईन, सिपाही सुरेश कुमार, महिला सिपाही इम्पु कुमारी, संतोष कुमार यादव, अभिमन्यु कुमार एवं सुमित कुमार भी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है