Madhubani News. बासोपट्टी. बाजार में काली मंदिर के निकट आक्रोशित विद्युत उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. जिसका नेतृत्व आनंद कुमार लाला जी ने किया. इस दौरान बासोपट्टी-कलुआही मुख्य सड़क करीब दो घंटे तक जाम रहने के कारण आवागमन बाधित रहा. आक्रोशित विद्युत उपभोक्ताओं ने कहा कि कई दिनों से विद्युत ट्रांसफाॅर्मर खराब है. कई जगहों पर विद्युत तार जर्जर है. जिसके कारण खतरे का भय बना रहता है. विद्युत ट्रांसफाॅर्मर के बगल में एक आवासीय घर के निकट से विद्युत तार गुजरती है. कई दिनों से विद्युत समस्या को लेकर विद्युत विभाग के जेई के मोबाइल पर कॉल किया जा रहा है, लेकिन जेई के लापरवाही से विद्युत उपभोक्ताओं का कॉल रिसीव नहीं किया जा रहा है. आनंद कुमार लाला जी ने बताया कि कई बार विद्युत विभाग के जेई को दूरभाष पर समस्या से अवगत कराने को लेकर प्रयास किया गया. लेकिन उन्होंने समस्या की अनदेखी की. बासोपट्टी पूर्वी पंचायत के सरपंच भोगेंद्र पासवान ने कहा कि बाजार में काली मंदिर के निकट लो वोल्टेज की समस्या रहती है. जिससे छात्र एवं छात्राओं को भी गर्मी में समस्या झेलनी पड़ती है. सड़क जाम की खबर सुनते ही बीडीओ अजीत कुमार, थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, एसआई मधु कुमार सिंह, एसआई राजकिशोर कुंवर, उमेश सिंह सहित कई अधिकारी पुलिस बल के साथ पहुंचे. आक्रोशित लोगो से अधिकारियों ने वार्ता किया. सड़क जाम के दौरान स्थानीय जेई पर लापरवाही का आरोप लगाया. बीडीओ एवं थानाध्यक्ष के आश्वासन के बाद सड़क जाम हटाया गया. जिसके बाद आवागमन बहाल हो सका. जेई ओमप्रकाश ने दूरभाष पर बताया कि लगाए गए आरोप निराधार है. विद्युत ट्रांसफाॅर्मर खराब की सूचना मिलते ही मंगलवार को सुबह में नया ट्रांसफाॅर्मर लगाने के लिए कर्मी स्थल पर पहुंचे. जिसके बाद सड़क जाम किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है