छठ घाटों पर तीन फीट गहराई पर मार्किंग कर करें बैरिकेडिंग
तालाब में तीन फीट गहराई पर मार्किंग कर बैरिकेडिंग का काम पूरा करना है.
मधुबनी . तालाब में तीन फीट गहराई पर मार्किंग कर बैरिकेडिंग का काम पूरा करना है. खतरनाक घाटों पर वाच टावर का निर्माण हर हाल में करना है. छठ घाटों का मिट्टी से समतलीकरण कराना है. जिस तालाब में पानी अधिक हो वहां पानी निकासी का काम जारी रखें. ये बातें डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने सोमवार को शहर के छठ घाटों के निरीक्षण के दौरान कही. उन्होंने अभिभावकों से अनुरोध किया कि छठ घाट पर अपने बच्चों पर विशेष नजर रखें. ऐसा देखा गया है कि सुबह अर्घ के समय बच्चे गहरे पानी में चले जाते हैं. इससे अनहोनी की आशंका रहती है. उन्होंने कहा कि पर्व के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. नगर निकाय क्षेत्र में नगर निगम व पूजा समिति द्वारा छठ घाटों की साफ-सफाई कराई जा रही है. ग्रामीण क्षेत्रों में भी पूरे उत्साह के साथ लोग जुटे हुए हैं. उन्होंने जिले वासियों को आस्था के महापर्व छठ की शुभकामना दी. तालाब घाटों की सफाई में जुटा है निगम प्रशासन आस्था का महापर्व छठ को लेकर शहर के तालाबों एवं घाटों की सफाई कार्य में नगर निगम जोर शोर से जुटा है. महापर्व तक शहर के वार्ड के गली मोहल्लों की सफाई के अतिरिक्त घाट की सफाई चलेगी. डीएम अरविंद कुमार वर्मा, एसपी सुशील कुमार, मेयर अरुण राय व नगर आयुक्त अनिल चौधरी ने शहर के विभिन्न तालाबों में घाटों की सोमवार को निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिया. विभिन्न छठ पूजा समितियों को नगर निगम को सहयोग करने की अपील की. इन्होंने पर्व से पूर्व तालाब में बैरिकेडिंग का काम भी पूरा करने को कहा. उन्होंने कर्मियों से कहा कि छठ घाट की सफाई की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. मौके पर डीएम अरविंद कुमार वर्मा, एसपी सुशील कुमार, मेयर अरुण राय, नगर आयुक्त अनिल चौधरी, सदर एसडीओ अश्विनी कुमार, सिटी मैनेजर राजमणि कुमार, कैलाश साह, अजय प्रसाद भी थे. मिट्टीकरण का कार्य आवश्यक डीएम ने कर्मियों को निर्देश दिया कि कुछ छठ घाट पर मिट्टीकरण का कार्य अति आवश्यक है. उन्होंने कहा कि जिस तालाब में अधिक पानी है वहां पानी की निकासी सुनिश्चित किया जाए. पंपसेट बढ़ाना हो तो और लगाया जाए. घाटों पर बिजली की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया. तालाब घाट पर बिजली आपूर्ति व्यवस्था बहाल रखने का भी निर्देश दिया. छठ घाटों पर होगा वाच टावर का निर्माण डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने शहर के गंगा सागर तालाब व मुरली मनोहर तालाब सहित अन्य तालाबों का निरीक्षण करते हुए बैरिकेडिंग का काम समय पर पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि चिन्हित आति खतरनाक घाट पर वाच टावर का निर्माण हर हाल में करना है. घाटों पर पहुंचने के लिए सड़क को मोटरेबल व मिट्टी करण कराने को कहा. गोताखोर की भी होगी प्रतिनियुक्ति नगर आयुक्त अनिल चौधरी ने कहा कि नगर निगम तालाब, गंगासागर काली मंदिर तालाब व मुरली मनोहर तालाब पर गोताखोरों की प्रतिनियुक्ति होगी. इन तीन तालाबों के अतिरिक्त मुरली मनोहर तालाब, सूड़ी प्लस टू उच्च विद्यालय, पुलिस लाइन तालाब, काली मंदिर गंगासागर तालाब व महासेठी तालाब पर वाच टावर से निगरानी की जाएगी. सोमवार को शहर के खतरनाक तालाबों का निरीक्षण करते हुए मेयर अरुण राय, नगर आयुक्त अनिल कुमार चौधरी ने कहा कि समय से पूर्व जो भी कार्ययोजना बनायी गयी है उसे पूरा कर लिया जायेगा. मेयर अरुण राय ने छठ पूजा समिति के पदाधिकारी व सदस्यों से तैयारी में किसी तरह की चूक नहीं हो, इसके लिए हर संभव उपाए करने का आग्रह किया. निगम क्षेत्र में 68 घाटों की हो रही है सफाई मेयर अरुण राय ने शहरी क्षेत्र सहित विस्तारित क्षेत्र में शामिल विभिन्न घाटों की भी समय से साफ सफाई करने का निर्देश दिया. साथ ही सभी वार्ड पार्षदों को इसे प्रमुखता से लेते हुए सतत निगरानी करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि नगर निगम चिन्हित 68 छठ घाटों की साफ-सफाई भी करा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है