15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Madhubani News कोजगरा के दिन मनेगा राष्ट्रीय मखाना दिवस

मिथिला वासियों के लिये खुशखबरी है. अब कोजागरा के दिन को राष्ट्रीय मखाना दिवस के तौर पर मनाया जायेगा. इसकी घोषणा भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान आईसीएआर ने की है.

मधुबनी: मिथिला वासियों के लिये खुशखबरी है. अब कोजागरा के दिन को राष्ट्रीय मखाना दिवस के तौर पर मनाया जायेगा. इसकी घोषणा भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान आईसीएआर ने की है. घोषणा के अनुसार आश्विन शुक्ल पूर्णिमा (कोजागरा) के दिन प्रतिवर्ष राष्ट्रीय मखाना दिवस मनाया जायेगा. इससे मिथिलांचल में मखाना उद्योग से जुड़े हजारों किसान के चेहरे पर खुशी व्याप्त हो गयी है. मिथिलांचल के प्रमुख फलों में मखाना का अपना अलग स्थान है. इसकी उपज दरभंगा मधुबनी सुपौल पूर्णिया कटिहार में ही पूरे देश की उपज का 80 प्रतिशत होता है. भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मखाना दिवस की घोषणा से मखाना की खेती एवं इसके उद्योग जुड़े लोगों की पहुंच अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होगी. इंडियन कौंसिल ऑफ़ एग्रीकल्चरल रिसर्च पूरे देश में बागवानी, मत्स्य पालन और पशु विज्ञान सहित कृषि में अनुसंधान एवं शिक्षा का समन्वय मार्गदर्शन और प्रबंधन करती है. भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान प्रशासनिक नियंत्रण संस्था है. इसका निहित भारतीय परिषद की कृषि अनुसंधान जो सोसायटी पंजीकरण अधिनियम के तहत स्थापित एक स्वास्थ्य संगठन है. 1860 में इसकी स्थापना हुई थी. संस्था उत्तर बिहार के समस्तीपुर के पूसा में 1905 भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान की स्थापना हुई थी.

मखाना उद्योग की स्थापना

मखाना उत्पादन को बढ़ावा दिये जाने के दिशा में सरकार द्वारा लगातार पहल किया जा रहा है. इसके तहत पूर्व में ही मखाना को जियो टैग मिल चुका है. साथ ही दरभंगा में राष्ट्रीय मखाना अनुसंधान केंद्र है. यहां वैज्ञानिकों द्वारा मखाना उद्योग को बढ़ाने के लिए शोध कार्य किया जाता है. इसके विकास को लेकर एक कमिटी गठित की गई है. कमिटी केंद्र का निरीक्षण कर शोध कार्य समेत अन्य गतिविधियों का अध्ययन करेगी. फिर समीक्षा के बाद इसके विकास के लिए अपने सुझाव देगी इसकी रिपोर्ट के आधार पर केंद्र में अत्याधुनिक मशीन लगाई जाएगी. मशीनों के माध्यम से मखाना के गुणवत्ता समिति अन्य पहलुओं पर शोध समेत इसके संरक्षण की दिशा में नए आयाम स्थापित किए जाएंगे. दरभंगा में स्थापित मखाना अनुसंधान केंद्र को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा राष्ट्रीय दर्जा दी गई है .

नये शोध कार्य के लिये खुलेंगे राह

मिथिला के सांस्कृतिक पहचान के प्रतीक मखाना मखाना को राष्ट्रीय दर्जा दिए जाने से इसकी उत्पादकता बढ़ाने के लिए नए शोध कार्य होने के रास्ते खुल जाएंगे. इससे मिथिला के औद्योगिक विकास को एक नई दिशा मिलना आसान हो जाएगा. 2023 में केंद्र सरकार ने मखाना अनुसंधान केंद्र को दोबारा राष्ट्रीय मखाना अनुसंधान केंद्र दरभंगा में अपग्रेड किया एवं इसे राष्ट्रीय दर्जा प्रदान किया.

क्या कहते है वैज्ञानिक

राष्ट्रीय मखाना अनुसंधान केंद्र दरभंगा के प्रभारी सह वरिष्ठ वैज्ञानिक आईएस सिंह ने बताया कि मखाना को आईसीएसआर द्वारा कोजगरा को राष्ट्रीय मखाना दिवस के रूप में मनाने की घोषणा से मखाना खेती व उद्योग से जुड़े लोगों में काफी खुशी है. उन्होंने कहा कि उत्तर बिहार में मखाना सांस्कृतिक एवं आर्थिक धरोहर है नई-नई मशीनों से मखाना के उद्योग का विस्तार हो रहा है रोजगार के नए सृजन के द्वार खुलेंगे मखाना उद्योग से जुड़े किसानों का आर्थिक विकास होगा और इससे मिथिलांचल में मखाना की खेती को और बढ़ावा मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें