माले व खेग्रामस कार्यकर्ताओं ने 9 सूत्री मांगों के समर्थन में दिया धरना

प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में गुरुवार को भाकपा-माले एवं खेग्रामस कार्यकर्ताओं ने 9 सूत्री मांगों को लेकर ''''हम गरीब हैं, गरीबी का प्रमाण पत्र दो'''' के तहत धरना दिया. जिसमें सैकड़ों भूमिहीन, गरीब, दलित व महादलित कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 22, 2024 10:10 PM

बेनीपट्टी. प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में गुरुवार को भाकपा-माले एवं खेग्रामस कार्यकर्ताओं ने 9 सूत्री मांगों को लेकर ””””””””हम गरीब हैं, गरीबी का प्रमाण पत्र दो”””””””” के तहत धरना दिया. जिसमें सैकड़ों भूमिहीन, गरीब, दलित व महादलित कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. भाकपा माले व खेग्रामस कार्यकर्ताओं ने हक दो-वादा निभाओ अभियान के तहत गरीब हूं, गरीबी का प्रमाण पत्र दो, तमाम गरीबों को दो लाख रुपये अनुदान दो, 5 डिसमिल बास भूमि और पक्का मकान दो के नारे के साथ सैकड़ों की संख्या में आये भूमिहीन गरीब, दलित महादलित समुदाय के लोगों ने धरना दिया. मौके पर हुई सभा की अध्यक्षता भाकपा माले के प्रखंड सचिव श्याम पंडित ने की. इस दौरान आइसा के राज्य सह सचिव मयंक कुमार यादव, मधवापुर प्रखंड माले सचिव कामेश्वर राम, खेग्रामस के बेनीपट्टी प्रखंड सचिव श्रवण राम, माले नेता कार्यकर्ता राम विनय पासवान, धरम दास पासवान, रजिया देवी, राजेंद्र पासवान, विक्रम पासवान, कालेशर सदाय, विकास सदाय, बिलास सदाय ने कहा कि केंद्र और राज्य की सरकार गरीब, मजदूर, दबे, कुचले, शोषित और पीड़ित के समग्र उत्थान के प्रति संवेदनशील नहीं हैं. केंद्र की एनडीए सरकार गरीब मजदूरों का नाम लेकर अपने उद्योगपति मित्रों की मदद पहुंचा रही है. उन्होंने जो वादे किये थे उस पर खड़ा उतरना चाहिये. वक्ताओं ने कहा कि मांगों को लेकर भाकपा-माले लगातार चार महीने तक अभियान चलाया जायेगा. मांग पूरा नहीं होने पर आर पार का आंदोलन शुरु किया जाएगा. कार्यक्रम के अंत में 9 सूत्री मांगों का स्मार पत्र सौपा गया. धरना में शामिल लोगों की मांगों में सभी गरीबों को वार्षिक आमदनी 70 हजार रुपये से कम का आय प्रमाण पत्र देने, सभी गरीब परिवारों को दो लाख रुपये सरकारी अनुदान देने, सभी भूमिहीन परिवारों को 5 डिसमिल बास भूमि और पक्का मकान देने, स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य बंद करने, सभी गरीब परिवारों को 200 यूनिट प्रति माह फ्री बिजली देने, वृद्ध, विधवा व विकलांग को 3000 रुपये मासिक पेंशन देने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version