मारपीट में जख्मी दिनेश महतो की इलाज के दौरान हुई मौत
कलुआही थाना क्षेत्र के राढ़ गांव में पिछले 19 अगस्त को मामूली विवाद को लेकर हुई मारपीट में बुरी तरह घायल दिनेश महतो की इलाज के दौरान पटना में मौत हो गयी.
कलुआही. कलुआही थाना क्षेत्र के राढ़ गांव में पिछले 19 अगस्त को मामूली विवाद को लेकर हुई मारपीट में बुरी तरह घायल दिनेश महतो की इलाज के दौरान पटना में मौत हो गयी. उनका शव घर पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया. मृतक के परिजन शव को देखते ही रोने-बिलखने लगे. देखते ही देखते आसपास के ग्रामीण जमा हो गए. आक्रोशित पीड़ित परिजनों ने शव को लेकर आरोपी के घर के आंगन में रख दिया और वहीं दाह संस्कार करने की जिद पर अड़ गए. कुछ देर बाद कलुआही थानाध्यक्ष सपन कुमार दलबल के साथ वहां पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने प्रयास करने लगे. लेकिन पीड़ित परिजन बार-बार नामजद आरोपी की गिरफ्तारी, दोषी को कड़ी देने के साथ सरकार से आर्थिक सहायता दिलाने की जिद्द पर अड़े रहे. स्थानीय मुखिया श्याम कुमार यादव, उप प्रमुख चंदन प्रकाश यादव, पैक्स अध्यक्ष लाल बाबू यादव और जिला परिषद प्रतिनिधि धर्मेंद्र यादव सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता वहां पहुंचकर मृतक के परिजनों को सांत्वना देकर न्याय दिलाने का आश्वासन दिया. थानाध्यक्ष ने नए कानून के बारे में बताते हुए दोषी को शीघ्र गिरफ्तार कर जेल भेजने की आश्वासन दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस पीड़ित परिवार के साथ है. करीब एक घंटे से अधिक के बाद जनप्रतिनिधियों के पहल पर मृतक के परिजन पुलिस की उपस्थिति में दाह संस्कार किया. .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है