मत्स्यजीवी सहयोग समिति के प्रबंध कार्यकारिणी की हुई बैठक

मत्स्यजीवी सहयोग समिति के झंझारपुर अंचल कार्यकारिणी समिति की विशेष बैठक शनिवार को हुई. बैठक विदेश्वर स्थान कट समीप सहयोग समिति के उप कार्यालय में हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | June 15, 2024 10:18 PM

झंझारपुर. मत्स्यजीवी सहयोग समिति के झंझारपुर अंचल कार्यकारिणी समिति की विशेष बैठक शनिवार को हुई. बैठक विदेश्वर स्थान कट समीप सहयोग समिति के उप कार्यालय में हुई. अध्यक्षता सहयोग समिति के मंत्री बैजनाथ मुखिया ने किया. संचालन सहयोग समिति के सचिव घूरन मुखिया ने किया. सहयोग समिति की विशेष बैठक में प्रेक्षक के रूप में जिला से वरीय सहकारिता प्रसार पदाधिकारी पप्पू राम मौजूद थे. बैठक की मॉनिटरिंग प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी अमित कुमार ने किया. उन्होंने बैठक के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए बताया कि अक्टूबर 2025 में समिति का चुनाव होना है. उसके मतदाता सूची को अंतिम रूप से तैयार करने के लिए यह बैठक बुलाई गई है. बैठक में मतदाता सूची के अलावे आमसभा सदस्यता बही, कैश बुक हाजिरी बही, ऑडिट बही आदि की भी समीक्षा की जा रही है. झंझारपुर अंचल के मंत्री बैजनाथ मुखिया ने बताया कि वर्तमान में मतदाता सूची में 473 सदस्य हैं. इसी को अंतिम रूप से तैयार किया जा रहा है कि शनिवार को होने वाली प्रबंधन कार्यकारी के 13 सदस्यों की बैठक में एक सदस्य अनुपस्थित थे. उपस्थित रहने वाले सदस्यों में बौअन मुखिया, जागेश्वर मुखिया,जीवछ मुखिया, बिरजू मुखिया, अशोक मुखिया, बैजनाथ मुखिया, राजेंद्र मुखिया, घूरन मुखिया, गीता देवी, हीरा देवी, रामदाई देवी, बुधनी देवी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version