मधुबनी . बारिश हो या तेज धूप बिजली की समस्या आम बात हो गयी है. गुरुवार को मंगरौनी फीडर में इन्स्युलेटर पंक्चर हो जाने के कारण लगभग 300 उपभोक्ताओं को 4 घंटे से ज्यादा बिजली नहीं मिल पायी. उपभोक्ताओं को पानी को लेकर परेशानी बढ़ गयी. उपभोक्ता नंदन कुमार, विमल कुमार झा, रामकुमार ने कहा कि पिछले चार दिन से मंगरौनी फीडर से उपभोक्ताओं को महज 10 घंटे से भी कम बिजली मिल रही है. उपभोक्ताओं ने कहा कि विभाग कोई सुधार नहीं कर रहा है. बिजली विभाग के सहायक अभियंता सुधांशू कुमार का कहना है कि बारिश के कारण फ्यूज की समस्या हो जाती है. गुरुवार को गौशाला रोड में 11 हजार लाइन के इन्स्युलेटर पंक्चर हो जाने के कारण इस फीडर की बिजली बाधित रही. श्री कुमार ने कहा कि सुबह से बारिश होने के कारण बिजली को सही करने में समय लग गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है