आपसी रंजिश में हुई मनोज साह की हत्या, एक गिरफ्तार

साहरघाट थाना क्षेत्र के केरबा गांव में गुरुवार की सुबह हुई हत्याकांड का खुलासा का दावा पुलिस ने किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 5, 2024 10:20 PM

मधवापुर . साहरघाट थाना क्षेत्र के केरबा गांव में गुरुवार की सुबह हुई हत्याकांड का खुलासा का दावा पुलिस ने किया है. जयनगर सह बेनीपट्टी के प्रभारी डीएसपी विप्लव कुमार ने शुक्रवार को साहरघाट थाना परिसर में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जानकारी देते हुए कहा कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक के द्वारा घटना की त्वरित कार्रवाई के लिए एसआईटी टीम का गठन किया गया. प्रभारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में गठित एसआईटी टीम में पुलिस निरीक्षक नीरज कुमार वर्मा, साहरघाट थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक मो. शमीम, पुलिस अवर निरीक्षक हर्षराज, चालक सिपाही शशिरंजन कुमार, तकनीकी शाखा के पदाधिकारी व कर्मी सहित साहरघाट थाना के सभी पुलिस अधिकारी शामिल थे. गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना के मुख्य अभियुक्त हरिओम कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के द्वारा स्वीकारोक्ति बयान में दो अन्य व्यक्ति का नाम भी आया है. जिसके गिरफ्तारी के लिए वैज्ञानिक व तकनीकी अनुसंधान के आधार पर छापेमारी की जा रही है. एसडीपीओ ने बताया कि आपसी रंजिश के कारण हत्या की बात सामने आ रही है. कहा कि गिरफ्तार मुख्य आरोपी हरिओम कुमार के पिता की हत्या करीब 10 वर्ष पूर्व हुई थी. जिस मामले में मृतक सजा काट कर कुछ माह पूर्व आया था. यह हत्या इसी रंजिश का परिणाम है. बताते चलें कि साहरघाट थाना क्षेत्र के केरबा गांव में गुरुवार की सुबह करीब 6 बजे अपराधियों के द्वारा मनोज साह को उसके दरवाजे पर गोली मार दिया गया. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version