Loading election data...

नगर निगम क्षेत्र में भूमि उपलब्ध नहीं होने के कारण कई कार्य वर्षों से अटका

नगर निगम क्षेत्र में भूमि उपलब्ध नहीं होने के कारण वेडिंग जोन, वाहन पड़ाव, सम्राट अशोक भवन, सभा भवन जैसे महत्वपूर्ण निर्माण कार्य वर्षों से अटका पड़ा है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 14, 2024 9:03 PM

मधुबनी . नगर निगम क्षेत्र में भूमि उपलब्ध नहीं होने के कारण वेडिंग जोन, वाहन पड़ाव, सम्राट अशोक भवन, सभा भवन जैसे महत्वपूर्ण निर्माण कार्य वर्षों से अटका पड़ा है. विभाग व प्रशासन के लगातार निर्देश देने के बाद भी भूमि नहीं रहने के कारण वेडिंग जोन का प्रावधान के अनुसार निर्माण नहीं हो पाया है. वेडिंग जोन के केवल बोर्ड लगाकर खानापूरी कर ली गयी है. वहीं सब्जी मंडी व अन्य मंडियों का निर्माण भी अधर में लटका हुआ है. जिससे शहर के सौंदर्यीकरण का काम ठप है. इसके अलावे सम्राट भवन और बहुउद्देशीय भवन का भी निर्माण राशि आवंटन के बाद भी नहीं हो सका है. सम्राट अशोक भवन नहीं बनने के कारण निगम के पास न तो बेहतर कार्यालय भवन है और न अन्य सुविधाएं. विभिन्न आयोजन के मौके पर काफी निराशा होती है. जबकि अन्य जिले में इसका निर्माण वर्षों पहले ही हो चुका है.यहां पर इसतरह के भवन का निर्माण व अन्य विकास का कार्य बाधित है. इसके लिए विभाग के द्वारा लगातार निर्देश दिये गये हैं. लेकिन इसका निर्माण ठप है. निगम के पास 30 बीघा जमीन, 20 पर अतिक्रमण शहर में नगर निगम का लगभग 30 बीघा भूमि है. जिसमें से लगभग 20 बीघा भूमि पर लोगों का अवैध कब्जा है. यह भूमि शहर के विभिन्न स्थानों पर है. यह भूमि धौल स्थान, नाका, संतुनगर के पास, लोहरसारी चौक के पास, चभच्चा चौक के पास, गदियानी पोखर के पास, किशोरी लाल चौक के पास, बड़ाबाजार, मिनी बस स्टैंड के पास बम पुलिस, सप्ता ट्रेचिंग ग्राउंड , नगर निगम शेड, रामचंद्र बिरला घर के पास, नया पोस्ट ऑफीस के पास लगभग एक बीघा, खेतिहर भूमि लगभग दो बीघा व अन्य स्थानों पर निगम की भूमि है. इनमें से अधिकतर पर लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है. निगम के पुराने एरिया में है 18 कुएं निगम के पुराने एरिया में 18 कुंआ है. जिसमें से एक दर्जन पर लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है. कुंआ के कब्जा के कारण ही शहर में जलस्तर लगातार नीचे जा रहा है. जिससे लगतार शहर में जल का संकट उत्पन्न हो रहा है. पानी के लिए हाहाकार की स्थिति शहर में गर्मी के दिनों हो रही है. इसके बाद भी कुआं से अतिक्रमण खाली कराये जाने, कुआं की सफाई, सामुदायिक व निजी कुआं के विकास के प्रति नगर निगम उदासीन बना हुआ है. अतिक्रमण हटाने का चलेगा अभियान नगर निगम अपनी भूमि पर कब्जा के लिए शीघ्र ही अभियान चलायेगा. इसके लिए सभी भूमि को चिन्हित किया जा रहा है. इसकी पैमाइश के बाद सभी स्थानों पर स्पेशल ड्राइव चलेगा. हाल के दिनों में ही सप्ता ट्रेचिंग ग्राउंड पर अवैध कब्जा को लेकर जिला प्रशासन ने कार्रवाई की है. यहां के चार बीघा भूमि पर से अतिक्रमण हटाने के लिए जमाबंदी को रद्द किया गया है. क्या कहते हैं अधिकारी सिटी मैनेजर राजमणी ने कहा कि नगर निगम भूमि को अतिक्रमण मुक्त करायेगा. इसकी पहल की गयी है. सभी भूमि की पैमाइश कर उस पर से अतिक्रमण को खाली कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version