Madhubani News : अपराध से अर्जित संपत्ति करें चिह्नित : डीआइजी
डीआइजी डॉ. स्वप्ना गौतम मेश्राम शुक्रवार को झंझारपुर पहुंची थीं. इस दौरान उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
झंझारपुर. डीआइजी डॉ. स्वप्ना गौतम मेश्राम शुक्रवार को झंझारपुर पहुंची थीं. इस दौरान उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. डीआइजी सलामी लेने के बाद एसडीपीओ कार्यालय का निरीक्षण किया. एसडीपीओ कार्यालय निरीक्षण के बाद डीआइजी झंझारपुर के सर्किल इंस्पेक्टर बीके बृजेश के कार्यालय पहुंचीं. कार्यालय के बाहर कुछ देर अधिकारियों से थाना भवन में बन रहे निर्माण कार्य की जानकारी ली. फिर काफी देर तक सर्किल इंस्पेक्टर कार्यालय में संचिकाओं का अवलोकन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अपराधियों द्वारा अपराध कर अर्जित की गयी संपत्ति सीज की जाएगी. सभी थानाध्यक्ष को दो अपराधी की संपत्ति सीज करने का निर्देश दिया. हा कि यह डीजीपी का निर्देश है. इसे सख्ती से थानाध्यक्ष पालन करेंगे. लापरवाही करने वाले थानाध्यक्ष पर कार्रवाई की जाएगी. जिसे एसडीपीओ मॉनिटरिंग करेंगे. जेल से बाहर आने वाले अपराधियों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया. इसके अलावा पेंडिंग कांड को काफी नीचे लाने, शराब के लंबित मामले को लगभग शून्य करने का भी निर्देश डीआईजी ने दिया है. एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि अपराध से अर्जित संपत्ति को चिन्हित करने का डीजीपी का मुख्य निर्देश है. जिसे डीआइजी ने कड़े शब्दों में चिन्हित करने को कहा है. एसपी ने बताया कि निरीक्षण के क्रम में उन्होंने कांड के निष्पादन में तकनीकी अनुसंधान पर फोकस करने को कहा है. डीआइजी के साथ एसपी योगेंद्र कुमार के अलावा मधुबनी से हेड क्वार्टर डीएसपी रश्मि, मधुबनी कि प्रोबेशन डीएसपी अंकुर कुमार, लाइन डीएसपी जितेंद्र प्रसाद, ट्रैफिक डीएसपी सुजीत कुमार, प्रोबेशन डीएसपी सह बेनीपट्टी के एसएचओ गौरव गुप्ता के अलावा इंस्पेक्टर बीके बृजेश और झंझारपुर अनुमंडल के सभी थानाध्यक्ष मौजूद थे. जिनमे झंझारपुर थाना के एसएचओ रंजीत कुमार, आरएस थाना के एसएचओ अरविंद कुमार, भैरव स्थान थाना के एसएचओ सुनील कुमार झा, रुद्रपुर थाना के एसएचओ आयशा कुमारी, अंधराठाढ़ी थाना के एसएचओ राहुल कुमार, लखनौर थाना के एसएचओ रेणु कुमारी, मधेपुर थाना के एसएचओ प्रकाश चंद्र राजू, भेजा थाना के एसएचओ सूरज कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है