12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहीद अजय कुमार झा पंचतत्व में विलीन

मणिपुर में आतंकी हमले में शहीद मधेपुर के सीआरपीएफ जवान अजय कुमार झा सोमवार को पंचतत्व में विलीन हो गये.

मधुबनी. मणिपुर में आतंकी हमले में शहीद मधेपुर के सीआरपीएफ जवान अजय कुमार झा सोमवार को पंचतत्व में विलीन हो गये. सैनिक सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. बड़े पुत्र अमन कुमार ने पिता को मुखाग्नि दी. अंतिम संस्कार में बिहार के डीआइजी चंद्रभूषण, मुजफ्फरपुर के डीआइजी राकेश कुमार, डीएम अरविंद कुमार वर्मा, एसपी सुशील कुमार, सांसद आर पी मंडल, परिवहन मंत्री शीला मंडल, एसडीओ कुमार गौरव, सहायक कमांडेंट विकास कुमार, एसडीपीओ पवन कुमार सहित भारी संख्या में लोग, अधिकारी व सेना के जवान मौजूद थे. सेना के जवानों ने शहीद अजय कुमार झा के सम्मान में पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने शहीद को सर झुकाकर और हवा में फायरिंग किया. सीआरपीएफ के अधिकारियों ने तिरंगा ध्वज में लपेट कर सैनिक सम्मान दिया. बाद में तिरंगा ध्वज शहीद के बड़े भाई विजय कुमार झा को हस्तगत कराया. इससे पूर्व मंगलवार सुबह करीब 3:40 में शहीद का शव सम्मान के साथ शहीद जवान अजय कुमार झा के पैतृक गांव बांकी स्थित आवास पर लाया गया. मुख्यमंत्री की ओर से भेजी गई पुष्प को शहीद को अर्पित किया गया. घर पर लोगों ने पुष्प अर्पित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें