झंझारपुर. मधेपुर प्रखंड निवासी सीआरपीएफ जवान शहीद अजय कुमार झा का अंतिम संस्कार मंगलवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ होगा. उनके पैतृक आवास से सुबह सात बजे अंतिम संस्कार के लिए यात्रा निकलेगी. समाचार लिखे जाने तक शव गांव नहीं आ सका था. मिली रही जानकारी के अनुसार शहीद जवान अजय कुमार झा का पार्थिव शरीर सोमवार की देर रात तक उनके पैतृक गांव बांकी पहुंच जायेगी. अंतिम संस्कार की तैयारी के लिए सोमवार को सीआरपीएफ के वरीय अधिकारी भी बाकी गांव पहुंचे हुए थे. साथ ही शहीद परिवार के सभी सदस्यों से मिलकर जानकारी दी और ढांढस बढाया. सोमवार को दोपहर झंझारपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पवन कुमार, झंझारपुर एसडीओ कुमार गौरव, मधेपुर प्रखंड के अंचल अधिकारी नीतीश कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी विशाल आनन्द, मधेपुर थाना अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र राजू भी बाकी गांव पहुंचकर अंतिम संस्कार की तैयारियों का जायजा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है