खेतों में लहलहायेंगे मरुआ, कोदो बाजरा के फसल
जिले के खेतों में इस साल बाजरा, कोदो, ज्वार, चीना, सामा व मरुआ के फसल लहलहायेंगे. इसके लिये विभाग ने तैयारी शुरु कर दी है. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत पोषक अनाज के उत्पादन के दिशा में पहल किया जा रहा है.
मधुबनी: जिले के खेतों में इस साल बाजरा, कोदो, ज्वार, चीना, सामा व मरुआ के फसल लहलहायेंगे. इसके लिये विभाग ने तैयारी शुरु कर दी है. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत पोषक अनाज के उत्पादन के दिशा में पहल किया जा रहा है. जिला में मोटे अनाज (जलवायु अनुकूल फसल पोषक अनाज) के उत्पादन के लिये योजना स्वीकृत कर लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया है. ज्वार, बाजरा, मरुआ के लिये कुल 4200 प्रत्यक्षण का लक्ष्य दिया गया है. जबकि कोदो, चीना, सामा के लिये कुल 61.80 क्विंटल अनाज का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. लक्ष्य के अनुसार अधिकृत डीलर ने बीआरबीएन को अनुमानित बीज का रकम भेज दिया है. उम़्मीद है जल्द ही बीज उपलब्ध हो जायेगा और किसानों को बीज विभाग के द्वारा मिल जायेगा. प्रत्यक्षण के तहत मिलेगा बीज
जिला कृषि विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मोटे अनाज के लिये किसानों को प्रत्यक्षण कीट दिया जायेगा. मरुआ खेती के लिये कुल 2700 प्रत्यक्षण कीट है. जिसका कीमत 2400 रुपये है. वहीं सभी मोटे अनाज के लिये कुल 4200 प्रत्यक्षण है.
किसानों को मिलेगा प्रोत्साहन राशि
जिला कृषि पदाधिकारी ललन चौधरी ने बताया है कि मोटे अनाज के खेती करने पर किसानों को प्रोत्साहन राशि भी दिया जायेगा. यानि कि मोटे अनाज की खेती करने पर न सिर्फ किसानों को मुफ्त में प्रत्यक्षण कीट दिया जायेगा बल्कि 1600 रुपये का प्रोत्साहन राशि भी दिया जायेगा. हालांकि प्रोत्साहन राशि खेती करने पर उसका फोटो व जीओ टैग होने पर ही मिलेगा. किसानों को मोटे अनाज की खेती करना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है