व्यवसायी के घर नकाबपोश अपराधियों ने की लूटपाट
देवधा थाना क्षेत्र के भगवती चौक पर दर्जनों नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के बल पर व्यवसायी अजय कुमार पंजियार के घर में प्रवेश कर लूट की घटना को अंजाम दिया.
बासोपट्टी/जयनगर . देवधा थाना क्षेत्र के भगवती चौक पर दर्जनों नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के बल पर व्यवसायी अजय कुमार पंजियार के घर में प्रवेश कर लूट की घटना को अंजाम दिया. घटना की सूचना मिलते ही देवधा पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए छानबीन शुरू की. थानाध्यक्ष प्रीति भारती के नेतृत्व में जांच पड़ताल चल रही है. गृहस्वामी अजय कुमार पंजियार ने बताया कि बीती रात करीब एक बजे एक दर्जन की संख्या में नकाबपोश अपराधी घर में घुसकर हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया. हथियारबंद डकैतों ने घर में प्रवेश कर पिस्तौल के बल पर स्प्रे मारकर रूम में बंद कर दिया. घर से लाखों रुपए के जेवरात समेत नगद लूट लिये. घटना के बाद पुलिस को पीड़ित ने सूचना दी. घर में छत के रास्ते से पहुंचकर अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया है. परिजनों ने बताया कि पिस्टल का भय दिखाकर बंधक बना लिया. जिसके बाद स्प्रे छिड़क कर बेहोश कर दिया. गृहस्वामी पेशे से सीमेंट, बालू के व्यवसायी हैं. गृहस्वामी द्वारा लटे गये सामान का आकलन किया जा रहा है. घटना को लेकर पीड़ित परिवार दहशत में हैं. घटनास्थल पर मंगलवार की सुबह आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई. स्थानीय लोगों ने पुलिस से जल्द ही घटना का खुलासा करने की मांग की है. भाकपा माले जयनगर प्रखंड के सचिव भूषण सिंह ने कहा कि देवधा थाना क्षेत्र में भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी भी तैनात है. लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस बल भी मौजूद है. इसके बावजूद भी अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है. इधर देवधा पुलिस ने दावा किया है कि घटना की छानबीन शुरू कर दी गयी है. जल्द ही घटना का खुलासा कर लिया जायेगा. थानाध्यक्ष प्रीति भारती ने कहा कि बहुत जल्द ही अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है