धौंस गांव में नकाबपोशों ने की लाखों की चोरी

धौंस गांव में बीते शुक्रवार की देर रात 12 की संख्या में आए नकाबपोशों ने गृहस्वामी को बंधक बनाकर चोरी को अंजाम दिया. चोरों ने एक लाख नगद व कुछ आभूषण लेकर फरार हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | July 6, 2024 9:44 PM

पंडौल. धौंस गांव में बीते शुक्रवार की देर रात 12 की संख्या में आए नकाबपोशों ने गृहस्वामी को बंधक बनाकर चोरी को अंजाम दिया. चोरों ने एक लाख नगद व कुछ आभूषण लेकर फरार हो गये. मिली जानकारी के अनुसार घर के अंदर गृहस्वामी नित्या नंद मिश्रा सोए हुए थे और बरामदे का गेट गर्मी होने की वजह से खुला हुआ था. लगभग दर्जन भर नकाबपोश घर में घुसे और चाकू दिखाकर उनकी पत्नी और छोटी पोती को बंधक बना लिया. घर के अलमारी में रखे समान की चोरी कर ली. गृहस्वामी बीते शुक्रवार को ग्रामीण बैंक से जमीन खरीदने के लिए 1 लाख रुपए की निकासी कर घर में रखे हुए थे. जिसे लेकर चलता बने. मिली जानकारी के अनुसार बच्ची को डरा कर उसे पैसे के बारे में पूछने लगा. बच्ची डर गई और अपराधी को घर में रखे पैसे की जगह बता दिया. जब गृहस्वामी नित्यानंद मिश्रा चोर चोर का शोर मचाने लगे तो उनपर लाठी से प्रहार कर घायल कर दिया. डर के मारे गृहस्वामी चुप हो गए. नकाबपोश घर में रखे समान की चोरी कर भाग खड़ा हुआ. गृह स्वामी ने बताया कि इससे पूर्व करीब चार महीने पहले भी जब हमलोग घर में नही थे तो चोरों ने गेट का ताला तोड़कर कीमती सामानों की चोरी कर ली थी. घटना की सूचना पंडौल थाना को दिया गया. सूचना मिलते ही पुलिस दलबल के साथ पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version