12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल से होगी मैट्रिक की कंपार्टमेंटल परीक्षा

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की मैट्रिक की कंपार्टमेंटल परीक्षा 4 मई से आयोजित की जाएगी. जो 11 मई तक चलेगी.

मधुबनी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की मैट्रिक की कंपार्टमेंटल परीक्षा 4 मई से आयोजित की जाएगी. जो 11 मई तक चलेगी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की मैट्रिक की कंपार्टमेंटल परीक्षा में जिले के 2187 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन व परीक्षार्थियों की संख्या को देखते हुए जिले में पांच परीक्षा केंद्र बनाया गया है. यह जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी जावेद आलम ने कहा है कि पीबी उच्च विद्यालय राजनगर में 489, रामेश्वर प्लस टू उच्च विद्यालय राजनगर में 638, प्लस टू उच्च विद्यालय रहिका में 381, सूरज नारायण सिंह देवनारायण गुरमेता प्लस टू उच्च विद्यालय( वाट्सन) मधुबनी में 304 व मध्य विद्यालय भौआड़ा में 375 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. उन्होंने कहा है कि शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये जाएंगे. परीक्षा के दौरान सभी केंद्रों पर दंडाधिकारी व पुलिस को प्रतिनियुक्त किया जाएगा. परीक्षा केंद्रों के आसपास निषेधाज्ञा लागू रहेगी. बिना पूर्व अनुमति के किसी भी बाहरी व्यक्ति को परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा. परीक्षार्थियों की भी सघन जांच करने के बाद ही परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी. परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं को प्रवेश पत्र के अतरिक्त किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक गजट परीक्षा केंद्र के अंदर नहीं ले जाने दिया जाएगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा है कि मैट्रिक की कंपार्टमेंटल परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें