27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Madhubani News : 74 केंद्रों पर 65159 छात्र-छात्राएं मैट्रिक की परीक्षा में होंगे शामिल

मैट्रिक की परीक्षा आगामी 17 से 25 फरवरी तक जिला के 74 परीक्षा केंद्र पर कड़ी सुरक्षा के बीच आयोजित होगी.

मधुबनी.

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की मैट्रिक की परीक्षा आगामी 17 से 25 फरवरी तक जिला के 74 परीक्षा केंद्र पर कड़ी सुरक्षा के बीच आयोजित होगी. मैट्रिक की परीक्षा में 65159 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. जिसमें 32277 छात्र एवं 32882 छात्राएं शामिल है.शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा संचालन के लिए जिला प्रशासन संकल्पित है. परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार के साथ परीक्षा केंद्र के अंदर भी कड़ी निगरानी की व्यवस्था की गयी है. विलंब से आने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र के भीतर प्रवेश करने पर रोक रहेगी.

प्रथम पाली के परीक्षार्थी को परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पूर्व अर्थात 9 बजे पूर्वाह्न तक ही परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. वहीं, द्वितीय पाली की परीक्षार्थी को परीक्षा प्रारंभ होने से आधे घंटे पूर्व अर्थात 01.30 बजे अपराह्न तक ही परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति होगी. शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के लिए जिले में 254 दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्त की गई है. परीक्षा केंद्र के आस-पास की फोटो स्टेट, किताब की दुकान परीक्षा के दौरान बंद रखने का निर्देश दिया गया है. परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर चप्पल पहनकर ही आएंगे, जूता-मोजा पहनकर आने पर प्रतिबंध लगा दी गयी है. परीक्षार्थी के पास मोबाइल व इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पाया गया तो संबंधित वीक्षक पर भी जवाबदेही तय की जाएगी.

बेनीपट्टी में 9 केंद्रों पर होगी मैट्रिक की परीक्षा, 7543 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

बेनीपट्टी.

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देश पर आगामी 17 फरवरी से मैट्रिक की परीक्षा शुरू होगी. जिसके लिये बेनीपट्टी में 9 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गयी है. परीक्षा दो पालियों में संचालित होगी. सभी नौ केंद्रों में पहली पाली में 3664 और दूसरी पाली में 3879 सहित कुल 7543 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. श्री लीलाधर प्लस टू उच्च विद्यालय को आदर्श परीक्षा केंद्र बनाया गया है. साथ ही सभी केंद्रों पर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारियों और जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई है. मिली जानकारी के अनुसार मुख्यालय के श्री लीलाधर प्लस टू उच्च विद्यालय स्थित आदर्श परीक्षा केंद्र पर पहली पाली में 827 व दूसरी पाली में 853, परियोजना बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय केंद्र में पहली पाली में 231 व दूसरी पाली में 270, डॉ. एनसी कॉलेज केंद्र पर पहली पाली में 379 व दूसरी पाली में 390, मध्य विद्यालय परीक्षा केंद्र पर पहली पाली में 351 व दूसरी पाली में 410, बनकट्टा पेट्रोल पंप के पास स्थित मेडौना इंग्लिश स्कूल परीक्षा केंद्र पर पहली पाली में 465 व दूसरी पाली में 546, प्रखंड कार्यालय सह एसएफसी गोदाम के निकट स्थित एससी महिला कॉलेज केंद्र में पहली पाली में 329 व दूसरी पाली में 372, अंबेडकर चौक के समीप स्थित एसएस ज्ञान भारती केंद्र पर पहली पाली में 386 व दूसरी पाली में 359, प्रखंड कार्यालय से अंबेडकर चौक जानेवाली बाइपास रोड स्थित मिथिलांचल प्राइड पब्लिक स्कूल केंद्र पर पहली पाली में 369 व दूसरी पाली में 365 तथा धकजरी में रहिका बेनीपट्टी एसएच-52 मुख्य सड़क से सटे मध्य विद्यालय परीक्षा केंद्र पर प्रथम पाली में 327 व दूसरी पाली में 314 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मलित होंगी. प्रभारी एसडीएम सह डीसीएलआर प्रशांत कुमार ने बताया कि परीक्षा के दौरान एक बेंच पर मात्र दो परीक्षार्थी को ही बैठने की अनुमति होगी. हर हाल में परीक्षा को शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त माहौल में संपन्न कराने का निर्देश केंद्राधीक्षकों, दंडाधिकारियों सहित प्रतिनियुक्त अधिकारियों को दिया गया है. 10 दंडाधिकारी और 10 पुलिस पदाधिकारी, 3 गश्ती दंडाधिकारी व 3 पुलिस पदाधिकारी, 1 जोनल व 1 सुपर जोनल तथा 1 उड़नदस्ता दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है. इसके अलावे सभी केंद्रों पर परीक्षार्थियों की सघन जांच के लिये विशेष रूप से महिला कर्मियों की प्रतिनियुक्ति भी की गई है. परीक्षा केंद्र के निकट बीएनएस की धारा 163 के तहत 500 गज की दूरी में निषेधाज्ञा लागू रहेगी. साथ ही जूता मोजा पर प्रतिबंध रहेगा. सभी केंद्रों पर वीडियोग्राफी भी करायी जायेगी. सीसीटीवी कैमरे से निगरानी सुनिश्चित की जायेगी. इसके अलावे परीक्षा अवधि में वीक्षकों को भी मोबाइल रखने की अनुमति नहीं रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें