Loading election data...

Madhubani News. भगवान बुद्ध की तरह मन व आत्मा शुद्ध हो यही ज्ञान का शुभ संकेत

भावनाएं भगवान बुद्ध की तरह शुद्ध हो, ज्ञान की शुभ सरिता सदैव बहाते रहे. वहीं राष्ट्र के आंगन में सतत दीप जलाकर अपने अंतर मन में जो प्रकाश आये उसी प्रकाश से विपत्ति में पड़े लोगों को सुख देकर उसे आकाश की ऊंचाइयों तक पहुंचाये, यही एक शिक्षक के अपने जीवन में निरंतर प्रयास रहता है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 5, 2024 10:22 PM

Madhubani News. झंझारपुर. भावनाएं भगवान बुद्ध की तरह शुद्ध हो, ज्ञान की शुभ सरिता सदैव बहाते रहे. वहीं राष्ट्र के आंगन में सतत दीप जलाकर अपने अंतर मन में जो प्रकाश आये उसी प्रकाश से विपत्ति में पड़े लोगों को सुख देकर उसे आकाश की ऊंचाइयों तक पहुंचाये, यही एक शिक्षक के अपने जीवन में निरंतर प्रयास रहता है. यह बातें झंझारपुर आरएस स्थिति डॉन बॉस्को कॉन्वेंट स्कूल में आयोजित शिक्षक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में डॉन बॉस्को कन्वेंट स्कूल ग्रुप ऑफ स्कूल मनोज कुमार ने कही. उन्होंने कहा कि इन्हीं गुरु और माता पिता के कारण आठ वर्षीय बालक आदर्श भारद्वाज के अंतर्मन में आयी बातों को प्रदर्शित कर अंग्रेजी में एक 69 पेज के अल्गोरिदम ऑफ फेयर पुस्तक लिख दिया. जिसका शिक्षक दिवस पर विमोचन किया गया है. इससे पूर्व कार्यक्रम को सीएमडी, एमडी व अन्य शिक्षकों ने फीता काट कर स्कूल परिसर पहुंचे. वहीं डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तस्वीर पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित किया. फिर दो केक को बाल लेखक आदर्श भारद्वाज ने काटा. वहीं प्रबंध निदेशक द्वारा केक काट कर लिखे पुस्तक का विमोचन किया गया. कार्यक्रम में शैक्षणिक निदेशक सुमन शेखर झा, प्रबंध निदेशक आदित्य आनंद एवं प्राचार्य मुकेश मिश्रा ने कहा कि डॉ राधाकृष्णन महान शिक्षाविद दार्शनिक और कुशल राजनेता थे. शिक्षा के क्षेत्र में उनका अविस्मरणीय योगदान रहा है. साथ ही आज शिक्षक दिवस पर हमें उन महान शिक्षाविदों को भी स्मरण कर रहे हैं. जिसके बदौलत भारत की बहुसंख्यक पिछड़ा-दलित, आदिवासी वर्ग और महिलाएं शिक्षा प्राप्त कर पा रही है. कार्यक्रम में मुख्य प्रबंध निदेशक मनोज कुमार के अलावे शैक्षणिक निदेशक सुमन शेखर झा, प्रबंध निदेशक आदित्य आनंद एवं प्राचार्य मुकेश मिश्रा, डा सुरविंद्र झा, शिक्षक शिवनारायण मंडल, राघव जी झा, नीतीश कुमार राय, विकास नाथ झा, उदय कांत झा, वरुण कुमार झा, छात्र साहिल कुमार मंडल, सुमंत्रम कर्ण, अमृता सिंह, नुपुर झा, परिधि झा आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version