उपलब्धियों भरा रहा मेयर का निगम में एक साल का कार्यकाल

नगर निगम का पहला एक साल मंगलवार को पूरा हो गया है

By Prabhat Khabar News Desk | June 11, 2024 10:05 PM

मधुबनी. नगर निगम का पहला एक साल मंगलवार को पूरा हो गया है. इस दौरान मेयर अरुण राय के नेतृत्व में कई काम करने में निगम प्रशासन अव्वल रहा तो कई काम होना अब भी बांकी है. यह एक साल का कार्यकाल उपलब्धियों भरा रहा. इसमें सबसे खास आवास योजना के लाभुकों को करीब 9 करोड़ रुपये का भुगतान होना पेयजल के लिये नगर में कुल 64 सबमर्सिबल लगाया जाना अहम रहा. मेयर अरुण राय अपने एक साल के कार्य को लेकर काफी संतुष्ट हैं. बताते हैं कि बीते एक साल में उन्होंने जनता से जो भी वादे किये थे, उस वादे को पूरा करने में पूरी निष्ठा से जुटे हैं. बताते हैं कि एक साल में नगर क्षेत्र में नली गली योजना के तहत करीब 2429 मीटर सड़क एवं नाला का निर्माण किया. वहीं, 64 सबमर्सिबल, 5 सार्वजनिक मूत्रालय, सात पुल पुलिया का निर्माण, सात नल जल योजना का काम, शहर में प्रवेश करने वाले चारों ओर प्रवेश द्वार का निर्माण, वार्ड 1 से 30 तक 12 -12 लाख रुपये का काम टेंडर के माध्यम से किया गया. जबकि 5 करोड़ रुपये की लागत से शहर के विभिन्न हिस्सों में सड़क का निर्माण किया गया. बसे अहम रहा गरीबों को आवास योजना की राशि का भुगतान करना. बीते एक साल में कुल 9 करोड़ रुपये का भुगतान आवास योजना के लाभुकों को मिला है. ये सारे लाभुक वैसे हैं जो बीते कई सालों से पैसे के लिये कार्यालय का चक्कर लगा रहे थे. अब पैसे मिल जाने के बाद ऐसे लोग घर बनाने में जुट गये हैं. इस के साथ ही बीते एक साल में पेयजल की संकट से जूझ रहे लोगों के लिये 64 सबमर्सिबल लगाये गये. आने वाले दिनों में और अधिक काम किया जायेगा. एक ओर जहां कई काम सकारात्मक रूप से किया गया वहीं कुछ काम ऐसे हैं, जिनको पूरा करना चुनौती है. इसमें सबसे अहम है साफ सफाई का काम सुचारु रूप से नहीं होना. दूसरा शहर में अतिक्रमण, कैनालों की सफाई. जल जमाव, नये शामिल वार्ड में सड़क, नाली, पेयजल एवं साफ सफाई का काम करना. मेयर अरुण राय बताते हैं कि नये परिसीमन में आये वार्डों में भी सही तरीके से काम होगा. बीते कुछ माह से आदर्श आचार संहिता लागू रहने के कारण काम बाधित था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version