मधुबनी. जिले में बढ़ते हीट वेब के प्रकोप को देखते हुए एलोपैथिक दवा के साथ ही होम्योपैथिक औषधि ग्लोनोनिम- 200 का वितरण भी किया जाएगा. इस संबंध में कार्यपालक निदेशक राज्य आयुष समिति अनिल कुमार ने जिला देसी चिकित्सा पदाधिकारी को डीएम एवं सीएस से समन्वय स्थापित कर जिले में आवश्यकता अनुसार ग्लोनोनिम -200 का वितरण करने का निर्देश दिया है. ताकि हीट वेब से आमलोगों को निजात मिल सके. विदित हो कि जिले में 24 मई से एक बार फिर तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया है. गर्मी का प्रकोप बढ़ने से लोग घर से बाहर निकाल से भी परहेज कर रहे हैं. लेकिन रोजी रोटी के लिए हर व्यक्ति को किसी न किसी रूप में घर से बाहर निकलने की मजबूरी है. इस आशा की जानकारी देते हुए जिला देसी चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि कार्यपालक निदेशक के निर्देश के आलोक में शीघ्र ही लोगों को हीट वेब से बचाव के लिए होम्योपैथिक दवा वितरित किया जाएगा. उन्होंने कहा है कि दो से चार बूंद दवा मुंह में डालने के बाद लोगों को तत्काल हीटवेब से राहत मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है