जलजमाव के तात्कालिक व स्थाई समाधान के लिए हुई मैराथन बैठक

इस मानसून शहर में जलजमाव से होने वाली परेशानी कम हो इसके लिए मंगलवार को नगर निगम मेयर के कक्ष में हुई मैराथन बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | June 25, 2024 10:35 PM

मधुबनी . इस मानसून शहर में जलजमाव से होने वाली परेशानी कम हो इसके लिए मंगलवार को नगर निगम मेयर के कक्ष में हुई मैराथन बैठक हुई. इस दौरान कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये. मेयर अरुण राय की अध्यक्षता में लगभग चार घंटे तक हुई इस बैठक में तात्कालिक किये जाने वाले उपाए और स्थायी समाधान पर विमर्श किया गया. सभी पार्षदों ने अपने-अपने वार्ड के जल जमाव से होने वाली समस्या से अवगत कराया. बैठक में नगर आयुक्त अनिल कुमार चौधरी ने बताया कि जलजमाव वाले सभी स्थान, मोहल्ले को चिन्हित कर लिया गया है. इन स्थानों से जल निकासी के लिए स्थायी समाधान के लिए नाला निर्माण के लिए डीपीआर तैयार कर लिया गया है. इन सभी नाला की तकनीकी स्वीकृति प्राप्त कर उसकी निविदा की प्रक्रिया चल रही है. अगस्त में सभी योजनाओं को काम शुरू हो जायेगा. लेकिन इस मानसून में परेशानी नहीं हो, इसके लिए वैकल्पिक उपाए पर सहमति जरुरी है. मेयर अरुण राय ने इसके लिए सभी पार्षदों को अपनी समस्याएं और इसके समाधान के लिए किये जाने वाले वैकल्पिक उपाए सुझाने का प्रस्ताव रखा. जिसके बाद सभी पार्षदों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्या और उसके समाधान के उपाए को रखा. जिस पर अमल के लिए टीम गठन करने का निर्णय लिया गया. मौके पर डिप्टी मेयर अमानुल्लाह खान ने सभी पार्षदों के द्वारा समर्पित प्रस्ताव पर त्वरित रुप से अमल करने का आग्रह किया.

अभियान चलाकर होगी सफाई

वार्ड पार्षदों ने अपने क्षेत्र के नाला व पुलिया की विशेष सफाई कराये जाने का आग्रह किया. इसके लिए यह निर्णय लिया गया कि सभी नाला व पुलिया की सफाई तीन दिनों में सुनिश्चित करायी जाए. ताकि जलजमाव की आशंका से निपटा जा सके.

संसाधन किराये पर लेने की बनी सहमति

पुराने वार्ड व विस्तारित वार्ड के लिए अलग-अलग टीम बनायी गयी. इसके लिए दो अलग-अलग टीम बनाई गई है. टीम को समुचित संसाधन उपलब्ध कराया जायेगा. इसके तहत पुराने एरिया के लिए सिटी मैनेजर राजमणि कुमार को जिम्मेवारी दी गयी. इनके अधीन एक जेसीबी, दो शॉकिंग मशीन, तीन पंप सेट रहेगा. इनके सहयोग के लिए दो जमादार व तीन सफाई कर्मी को प्रतिनियुक्त रहेंगे. वहीं विस्तारित क्षेत्र के लिए स्वच्छता पदाधिकारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है. इनके अधीनस्थ एक जेसीबी, दो शॉकिंग मशीन व तीन पंप सेट को रखा जायेगा.

ईंट व टुकड़ा का भी किया जायेगा प्रबंध

बैठक में वार्ड पार्षदों ने सड़क पर लगने वाले पानी से मुक्ति के लिए तत्काल उस पर ईंट व टुकड़ा डालने का आग्रह किया. जिसे समतल रुप से बिछाकर सड़क पर होने वाले जलजमाव से राहत मिल सके. इसके लिए अभियंता को वार्ड पार्षदों के द्वारा समर्पित रिपोर्ट के आलोक में दो दिनों के अंदर निरीक्षण प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्णय लिया गया.

क्या कहते हैं मेयर

मेयर अरुण राय ने बताया कि जल जमाव से शहर वासियों को किसी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी. वार्ड पार्षदों से जल जमाव को लेकर उनके वार्ड में उत्पन्न होने वाली समस्याओं पर गंभीर विमर्श किया गया है. इस समस्या से निपटने के लिए तत्कालीन तथा स्थाई समाधान किया जाएगा. तत्कालीन समाधान के तहत नल की उड़ाही, शॉकिंग मशीन तथा पंप सेट का उपयोग एवं जल जमाव वाले क्षेत्र में सड़क को मोटरेबल बनाया जाएगा. वहीं स्थाई समाधान की दिशा में रोड एवं नल का निर्माण कराया जाएगा. जिसके लिए टेंडर की प्रक्रिया चल रही है.

क्या कहते हैं अधिकारी

नगर आयुक्त अनिल कुमार चौधरी ने बताया कि बैठक में लिये गये निर्णय के आलोक में काम शुरु कर दिया गया है. जलजमाव वाले स्थानों की समस्या से निपटने के लिए तात्कालिक व स्थायी उपाय किये जा रहे हैं, ताकि शहर में समस्याओं को कम किया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version