Madhubani News : भूकंप से बचाव के लिए नप के वार्ड पार्षदों की हुई बैठक
नगर परिषद कार्यालय के सभागार में भूकंप से बचाव को लेकर नगर परिषद के पार्षदों के साथ बैठक हुई.
झंझारपुर. नगर परिषद कार्यालय के सभागार में भूकंप से बचाव को लेकर नगर परिषद के पार्षदों के साथ बैठक हुई. बताया गया कि भूकंप जैसी आपदा अचानक आने वाला आपदा है. इसकी पूर्व सूचना समय पर नहीं मिल पाता है. जिसके कारण जान माल का नुकसान होने की संभावना बनी रहती है. इस आपदा से सुरक्षित रहने के लिए लोगों को जागरूक होने की आवश्यकता है. अध्यक्षता मुख्य पार्षद बबीता शर्मा ने किया. लोगों को जागरूक करने के लिए सरकार द्वारा 15 से 21 जनवरी तक “भूकंप सुरक्षा सप्ताह ” मनाए जाने का आदेश दिया गया है. बैठक में वार्ड पार्षदों को भूकंप सुरक्षा से जुड़े कई आयामों पर प्रशिक्षण देते हुए उन्हें नगर वासियों को जागरूक करने का अनुरोध किया. नप के प्रबंधक संजय कुमार ने कहा कि भूकंप के समय लोगों को एक ही जगह रहना चाहिए. हड़बड़ी घातक हो सकती है. यदि घर के अन्दर हैं तो गिर सकने वाली भारी वस्तुओं से दूर रहें. खिड़कियों से दूर रहें. शीषे के टूटे टुकड़े क्षति पहुंचा सकते हैं. मजबूत मेज के नीचे छुपे या अन्दरूनी दीवार या पीलर के सहारे खड़े रहें. सिर पर लगी चोटें ज्यादा घातक होती है. इसलिए चेहरे व सिर को हाथों की सुरक्षा प्रदान करें. अगर घर से बाहर हैं तो खुली जगह तलाश करें. भवनों, पेड़ों, बिजली के खंभो व तारों से दूर रहें. पुल, बिजली के तार, भवन, खाई और तीव्र ढाल वाली चट्टानों से दूर रहें. भूकंप भूस्खलनों को जन्म दे सकता है. सतर्क रहें. बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार, उपमुख्य पार्षद सबिया परवीन, वीरेंद्र नारायण भंडारी, गंगा प्रसाद यादव, दुर्गा राय, शिव चौपाल, जगदीश पासवान, सिंघेश्वर राय, सुलेखा कुमारी, प्रकाश शर्मा, सुधीर राय, रौशन झा आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है