नगर निगम क्षेत्र में आधारभूत संरचना एवं समग्र विकास को लेकर बैठक
नगर निगम क्षेत्र में आवश्यकतानुसार आधारभूत संरचना एवं समग्र विकास को लेकर बैठक आयोजित की गई.
बैडमिंटन कोर्ट,टेंपो स्टैंड निर्माण के लिये अगली बैठक के पूर्व हर हाल में दे प्रस्ताव: डीएम
मधुबनी . समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा की अध्यक्षता में नगर निगम क्षेत्र में आवश्यकतानुसार आधारभूत संरचना एवं समग्र विकास को लेकर बैठक आयोजित की गई. जिलाधिकारी ने बैडमिंटन कोर्ट, एवं टेंपों स्टैंड निर्माण के लिये अगली बैठक के पूर्व प्रस्ताव देने का दिया निर्देश. उन्होंने नगर आयुक्त एवं एसडीओ सदर आपस में समन्वय बनाकर मधुबनी ट्रचिंग ग्राउंड में बैडमिंटन कोर्ट निर्माण के लिये शीघ्र प्रस्ताव देने का निर्देश दिया. डीएम ने कहा कि स्टेशन के सामने जमीन की नापी एवं सीमांकन प्रतिवेदन शीघ्र उपलब्ध करायें. जमीन मापी के उपरांत अतिक्रमित भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने के लिये सख्ती के साथ कार्रवाई करेँ. समीक्षा के क्रम में नगर निगम, के समग्र विकास के लिये शहर में नाला निर्माण एवं सफाई, रोड अतिक्रमण, नल जल, यातायात की समस्या आदि को लेकर विस्तृत समीक्षा की गई तथा कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. नगर निगम शहर में सड़क व नाले की सफाई तथा जल जमाव की स्थिति का अविलंब निष्पादन करना सुनिश्चित करने को कहा. वहीं कोतवाली चौक, सकरी चौक, पुलिस केंद्र तथा शहर के अन्य हिस्सों के होने वाली जलजमाव की समस्या को प्राथमिकता में रखते हुए उनका शीघ्र निराकरण करने का निर्देश डीएम ने दिया.
यातायात की समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने ट्रैफिक डीएसपी को शहर में ट्रैफिक पोस्ट निर्माण के लिये उपलब्ध कराये गये सूची की आलोक में तेजी से कार्रवाई करने को कहा. इसी प्रकार ट्रैफिक जाम की समस्या से मुक्ति की बात पर उन्होंने कहा कि कोतवाली चौक से लेकर थाना मोड़ तक नो पार्किंग जोन में खड़ी गाड़ियों को चिन्हित कर वाहन मालिकों को प्रतिदिन जुर्माना नोटिस जारी करें. उन्होंने बैठक में उपस्थित नगर आयुक्त, जिला परिवहन पदाधिकारी एवं यातायात उपाधीक्षक को लगातार शहर में अतिक्रमण व अवैद्य वाहन पार्किंग के खिलाफ सघन अभियान चलाने का निर्देश दिया. स्टॉर्म ड्रेनेज निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी ने उपस्थित सहायक अभियंता उप परियोजना निदेशक बुडको को निर्देश दिया कि नाला निर्माण कार्य में अधिक से अधिक मजदूर लगाकर कार्य में तेजी लाएं अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहें. बैठक में डीडीसी दीपेश कुमार, नगर आयुक्त अनिल चौधरी, एडीएम आपदा संतोष कुमार, डीपीआरओ परिमल कुमार, डीसीएलआर सदर, डीटीओ मधुबनी, यातायात उपाधीक्षक, अंचल अधिकारी रहिका व पंडौल सहित सभी संबंधित विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है