एनक्यूएएस प्रमाणीकरण को लेकर मॉडल अस्पताल में बैठक
एनक्यूएएस प्रमाणीकरण को लेकर मॉडल अस्पताल मे क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक नजमुल होदा एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक पंकज मिश्रा की अध्यक्षता में शनिवार को बैठक आयोजित की गईं.
मधुबनी . एनक्यूएएस प्रमाणीकरण को लेकर मॉडल अस्पताल मे क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक नजमुल होदा एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक पंकज मिश्रा की अध्यक्षता में शनिवार को बैठक आयोजित की गईं. इसमें राष्ट्रीय मानक के अनुरूप हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के सुदृढ़ीकरण का निर्देश दिया गया. बैठक में क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक ने कहा कि इस प्रयास से जहां जन-जन तक उत्तम स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाई जा सकेंगी, वहीं सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति जनता का विश्वास दृढ़ होगा. उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में जिले के 38 हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के एनक्यूएएस प्रमाणीकरण को लेकर 30 सीएचओ को प्रशिक्षण दिया गया. इन संस्थानों में क़्वालिटी एंड सर्विस बेहतर करने पर जोर दिया जाएगा. ताकि राष्ट्रीय मानक अनुरूप हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर कार्यरत हो सके. जिला कार्यक्रम प्रबंधक पंकज मिश्रा ने अधिकारियों को एक्शन प्लान तैयार करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. प्रशिक्षण के दौरान सभी सीएचओ को चेकलिस्ट के बारे में जानकारी दी गई, कि किस प्रकार से स्कोर को बढ़ाया जा सकता है.
तीन स्तर पर होता है असेसमेंटडीपीसी प्रदीप कुमार यादव ने कहा कि पहले चरण में हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर गठित टीम के द्वारा इंटरनल असेसमेंट किया जाएगा. इसके बाद जिला स्तर, राज्य स्तर तथा अंत में केंद्रीय स्तर के टीम के द्वारा मूल्यांकन किया जाएगा. संस्थान के प्रमाणीकरण होने के बाद केंद्र सरकार द्वारा एक निश्चित राशि अगले 3 साल तक दिया जाता है. इसे अस्पताल के विकास में खर्च किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर किसी क्षेत्र में जीरो से 49 प्रतिशत का कार्य हुआ है तो मार्किंग 0 की जाती है. वहीं 50 से 99 तक होने पर मार्किंग 01 की जाती है. 100 होने पर 2 का मार्किंग किया जाता है. मौके पर क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक नजमुल होदा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक पंकज मिश्रा, जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी सुनील कुमार, डीपीसी पंकज कुमार जिला योजना समन्वयक प्रदीप कुमार यादव, जपाइगो के प्रभात ठाकुर, पिरामल स्वास्थ्य के जिला प्रतिनिधि ललन कुमार सिंह व सभी 38 सीएचओ उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है