राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी को ले समीक्षात्मक बैठक

13 जुलाई को व्यवहार न्यायालय बेनीपट्टी में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | June 12, 2024 10:00 PM

बेनीपट्टी. राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली व बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देश पर 13 जुलाई को व्यवहार न्यायालय बेनीपट्टी में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर व्यवहार न्यायालय बेनीपट्टी के अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सह अनुमंडल विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष रंजीत कुमार सोनू के प्रकोष्ठ में विभिन्न विभागों के अधिकारियों व उपक्रमों के प्रतिनिधियों की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में बैंक, बीएसएनल, बिजली, माप तौल, चाइल्ड लेबर व वन विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी व प्रतिनिधि भी शामिल हुए. इस दौरान 13 जुलाई को आहूत होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मामले का आपसी सुलहनामे के आधार पर निष्पादन कराने पर चर्चा हुई. बैठक में सभी विभागों को यह निर्देश दिया गया कि आगामी होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक पक्षकारों को नोटिस भेजना और पक्षकारों को लोक अदालत से होने वाले लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी देना सुनिश्चित करें. इस दौरान एसीजेएम ने कहा कि लोक अदालत में पीड़ितों को सुलभ व त्वरित रूप से सरल व सुलभ न्याय मिलता है. इसलिए आहूत होने वाले लोक अदालत को सफल बनाकर पीड़ित लोगों को सुलभ व त्वरित न्याय दिलाने में सभी लोग तत्परता दिखाने का काम करें. मौके पर स्थानीय लोक अदालत प्रभारी मो. सलमान व दीपक कुमार महतो सहित विभिन्न बैंकों, उपक्रमों व विभागों के प्रतिनिधि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version