Madhubani News : विश्वकर्मा काष्ठ शिल्पी विकास समिति की हुई बैठक

विश्वकर्मा काष्ठ शिल्पी विकास समिति काष्ठकर्मी संघ का 7वां जिला महाधिवेशन 29, 30 मार्च 2025 को शहर के मिथिला भवन में होगा.

By GAJENDRA KUMAR | March 26, 2025 10:42 PM

मधुबनी. विश्वकर्मा काष्ठ शिल्पी विकास समिति काष्ठकर्मी संघ का 7वां जिला महाधिवेशन 29, 30 मार्च 2025 को शहर के मिथिला भवन में होगा. कार्यक्रम की सफलता के लिए बुधवार को स्वागत समिति की बैठक मिश्रीलाल ठाकुर की अध्यक्षता में हुई. वहीं, जिला सचिव ने कहा कि हमारे समाज के लोगों को आजादी के 76 वर्ष बीतने के बाद भी सत्ता में भागीदारी नहीं मिली है. हमारे समाज के लोगों की 2.25 फीसदी आबादी रहने के बाद भी उपेक्षित है. सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की लाभ नहीं मिल रहा है. दैनिक मजदूरी पर निर्भर 80 फीसदी लोगों को शिक्षा व स्वास्थ्य सेवा का लाभ नहीं मिल पाता है. समिति की मांग है कि शिल्पी विकास निगम की स्थापना हो. उन्होंने कहा कि अधिवेशन का उद्घाटन पूर्व मंत्री रामनाथ ठाकुर करेंगे. मुख्य अतिथि परिवहन मंत्री शीला मंडल, विशिष्ट अतिथि राम बाली सिंह चंद्रवंशी, पूर्व एमएलसी सुमन कुमार महासेठ, शिवपूजन ठाकुर, रामभरोस शर्मा, जनेश्वर शर्मा, रामचंद्र शर्मा, मिश्रीलाल ठाकुर अधिवेशन को संबोधित करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है