12.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएड कॉलेज मधेपुर में पूर्ववर्ती छात्र अध्यापकों के साथ हुई बैठक

शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय मधेपुर के सभागार में मंगलवार को पूर्ववर्ती छात्र-अध्यापकों की बैठक हुई.

झंझारपुर. शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय मधेपुर के सभागार में मंगलवार को पूर्ववर्ती छात्र-अध्यापकों की बैठक हुई. जिसका उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सैफुल्लाह खां, चेयरमैन साज फाउंडेशन सह मधेपुर शिक्षण प्रशिक्षण मधेपुर के संस्थापक डॉ. शमीम अहमद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. तिलावत ए कुरान अब्दुल्लाह एवं सरस्वती वंदना मिली कुमारी ने प्रस्तुत किया. डॉ. अहमद ने आदर्श शिक्षक के गुण व विशेषताओं को बताया. उन्होंने कहा कि शिक्षक ईमानदारी से अपने कर्तव्य का निर्वहन करें. साथ ही महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सैफुल्लाह खां ने कहा शिक्षक अपने ईमानदारी के साथ काम करें. ताकि राष्ट्र निर्माण में सहायक हो सकें. बैठक में छात्रों की एक कमेटी का गठन किया गया. जिसमें अध्यक्ष दीपक कुमार, उपाध्यक्ष मिली कुमारी, सचिव अमित कुमार चौधरी, उपसचिव यास्मीन बानो, संयुक्त सचिव नीतीश कुमार, कोषाध्यक्ष भानु प्रताप चुने गए. वहीं सदस्य के रूप में हिना अरशद, नारायण राय, मीनाक्षी कुमारी, अनामिका कुमारी, जूही कुमारी, दीपक कुमार सिंह, मो. अब्दुल रहमान, सुनील कुमार का चयन किया गया. चुनाव के लिए पीओ के रूप में गौरीशंकर ठाकुर व परिवेक्षक के रूप में मुजाहिद हुसैन थे. धन्यवाद ज्ञापन पिंकी कुमारी व मंच संचालन सुशील कुमार राय ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें