राष्ट्रीय लोक अदालत को ले प्राधिकार सचिव ने की बैंक अधिकारी के साथ बैठक
जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सौजन्य से 13 जुलाई को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी शुरू कर दी गई है.
मधुबनी . राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली के निर्देश पर व जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सौजन्य से 13 जुलाई को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी शुरू कर दी गई है. ताकि पक्षकारों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके. इसके लिए गुरुवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार सचिव राजेश कुमार गौरव ने जिला स्थित सभी बैंक पदाधिकारी के साथ बैठक की. बैठक में उपस्थित सभी बैंक पदाधिकारी से सचिव ने ऋण धारकों संबंधी जानकारी ली. साथ ही सभी ऋण धारकों को समय से नोटिस भेजने का निर्देश दिया. ताकि अधिक से अधिक ऋणधारक राष्ट्रीय लोक अदालत में उपस्थित होकर ऋण जमा कर सके. बैठक में सेंट्रल बैंक से नव कुमार, उत्तर क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक से शिवम सावर्ण, केनरा बैंक से रतन कुमार सिंह, एसबीआई से विजय कुमार झा, इंडियन ओवरसीज बैंक से गोपाल कुमार, बैंक ऑफ इंडिया से चंदन कुमार झा, यूको बैंक से विमल कुमार झा सहित कई बैंक के पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है