14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संदीप विश्वविद्यालय में मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन

श्रीनित्यानन्द झा स्कूल ऑफ एजुकेशन, संदीप विश्वविद्यालय सिजौल में मेहंदी प्रतियोगिता 2024 का आयोजन डाॅ ज्योतिन्द्र पाठक के देखरेख में किया गया.

राजनगर. श्रीनित्यानन्द झा स्कूल ऑफ एजुकेशन, संदीप विश्वविद्यालय सिजौल में मेहंदी प्रतियोगिता 2024 का आयोजन डाॅ ज्योतिन्द्र पाठक के देखरेख में किया गया. प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि कुलपति डाॅ समीर कुमार वर्मा एवं विशिष्ट अतिथि एकेडमिक डीन डाँ. बीएन त्रिपाठी थे. इस दौरान कुलपति डॉक्टर समीर कुमार वर्मा ने कहा कि प्रतियोगिता का उद्देश्य है कि छात्राओं की कलात्मक प्रतिभा को पहचानना. उन्होंने मेंहदी के प्राचीनतम इतिहास के बारे में बताते हुए तथा उसके औषधीय गुणों के बारे में ज्ञानवर्धक व्याख्यान देते हुए कहा कि मेहंदी शारीरिक गर्मी को दूर कर, शीतलता बनाए रखती है तथा मानसिक तनाव, बुखार या सिर दर्द को भी दूर करती है तथा विभिन्न रोगों के रोकथाम के लिए प्रतिरोधक क्षमता को भी संवर्धित करता है. महाविद्यालय की छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में बढ़- चढ़कर भाग लिया तथा अपनी कलात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया. मेहंदी प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल मे डाँ. बीएन.त्रिपाठी जी ,प्रो.चन्द्रप्रकाश एवं प्रो.पूजा झा थे. निर्णायक मंडल द्वारा बी.एड के प्रतिभागियों मे प्रथम विजेता नेहा कुमारी, द्वितीय विजेता प्रेरणा कुमारी एवं तृतीय विजेता रानी अंजनी सुमन प्रथम वर्ष थी. डीएलएड में प्रथम विजेता अनुराधा कुमारी, द्वितीय विजेता वंदना सिंह द्वितीय वर्ष एवं तृतीय विजेता कुमकुम कुमारी प्रथम वर्ष रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें