पंसस की बैठक में कार्य प्रणाली पर सदस्यों ने जतायी नाराजगी
प्रखंड के टीपीसी भवन के सभागार में पंचायत समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रमुख मो. मेराज आलम एवं संचालन बीडीओ गिरीश चंद्रा ने की.
खुटौना. प्रखंड के टीपीसी भवन के सभागार में पंचायत समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रमुख मो. मेराज आलम एवं संचालन बीडीओ गिरीश चंद्रा ने की. बैठक में संचालित योजनाओं पर विशेष रूप से चर्चा की गई. जिसमें मनरेगा, शिक्षा एवं पीएचईडी पर सदस्यों ने नाराजगी व्यक्त की. इन विभाग के कार्य प्रणाली को दुरुस्त करने का प्रस्ताव रखा. मुखिया कपिलेश्वर यादव, संजीव कुमार साह, उमेश दास, शत्रुघ्न यादव, पंचायत समिति सदस्य अमित कुमार, संजीव भिंडवार एवं राकेश मंडल ने अपने-अपने क्षेत्रों की समस्या से सदन को रूबरू कराया. बीडीओ ने सदन को अवगत कराते हुए कहा कि 2024 एवं 2025 में षष्टम योजना की राशि से योजना तैयार की जा रही है. तत्पश्चात योजना को संचालित कर दिया जाएगा. बैठक में उप प्रमुख अजय ठाकुर, सीओ विजय प्रकाश, बीपीआरओ कुणाल कुमार, बीसीओ हर्षवर्धन, बीइओ विभा ठाकुर, मनरेगा पीओ प्रियरंजन, डॉ. विजय मोहन केसरी, मुखिया नजीब अहमद, प्रदीप कुमार सिंह, शोगरा खातून, पंचायत समिति सदस्य सुमित्रा देवी, शकीला खातून, बिमला देवी, परवीन खातून, रेखा देवी, हरेराम साह, रेणु देवी, बुधनी देवी सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि सदन में उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है